चौथे चरण के लिए दोनों प्रखंडों में कल होगा मतदान
Advertisement
बाराहाट व फुल्लीडुमर प्रखंडों में थमा प्रचार अभियान
चौथे चरण के लिए दोनों प्रखंडों में कल होगा मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां पूरी बांका : जिले के दो प्रखंडों बाराहाट तथा फुल्लीडुमर में चुनाव प्रचार अभियान बुधवार की शाम समाप्त हो गया. प्रत्याशी अब अनौपचारिक प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट की तैयारियों में लग गये हैं. […]
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां पूरी
बांका : जिले के दो प्रखंडों बाराहाट तथा फुल्लीडुमर में चुनाव प्रचार अभियान बुधवार की शाम समाप्त हो गया. प्रत्याशी अब अनौपचारिक प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट की तैयारियों में लग गये हैं. दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में शुक्रवार को मतदान होना है. इन प्रखंडों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने अपनी समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है. प्रत्येक पंचायत को सेक्टर दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बलों के हवाले किया गया है. प्रत्येक 3 पंचायतों पर जोनल तथा 6 पंचायतों पर सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड में 10-10 मोटरसाइकिल दस्ता बूथों की उड़न दस्ता निगरानी करेंगे. इनके अलावा उड़न दस्ता टीमें एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों के नेतृत्व में बूथों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे.
यह पहला मौका है जब जिले के दो प्रखंडों में एक ही चरण में साथ साथ चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले जिले के बेलहर, चांदन तथा कटोरिया प्रखंडों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो चुके हैं. बाराहाट एवं फुल्लीडुमर प्रखंडों में भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. दोनों प्रखंडों के मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. ये नियंत्रण कक्ष 5 एवं 6 मई को कार्यरत रहेंगे. इन दोनों प्रखंडों में 6 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों के अलावा जिला प्रशासन पांचवें चरण में 10 मई को बौंसी प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों में भी जोर शोर से लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement