बुधवार की देर शाम क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश
Advertisement
बारिश ने धोयी गरमी की लहर
बुधवार की देर शाम क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश आंधी से आम की फसल को भारी क्षति, कई पेड़ धराशायी बारिश के कारण लोगों को मिली भीषण गर्मी से तत्काल निजात बांका : बुधवार की देर शाम इस क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गरमी […]
आंधी से आम की फसल को भारी क्षति, कई पेड़ धराशायी
बारिश के कारण लोगों को मिली भीषण गर्मी से तत्काल निजात
बांका : बुधवार की देर शाम इस क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गरमी से बड़ी राहत दी है. कुछ ही देर सही लेकिन इस क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई. हालांकि आंधी ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. आंधी के कारण कई जगह पेड़ भी उखड़ गये. बिजली के तार कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गये. जिससे देर रात तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रही. मौसम के पूर्वानुमान को लेकर प्रभात खबर में बुधवार को जो जानकारी छपी थी वह देर शाम तक सच साबित हुई. आंधी पानी की वजह से मौसम एक बारगी सुहाना हो गया.
लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि मौसम की नरमी पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में कायम थी. दिन भर पूर्वोत्तर हवाएं चलने से भी बुधवार को मौसम अपेक्षाकृत कम गरम रहा. देर शाम आसमान में बादल छाने और तेज हवा चलने के साथ ही वातावरण में सौंधी महक घुलने लगी. जैसी की उम्मीद थी कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हुई. गरमी से जूझ रहे लोग बारिश देखते ही जैसे झूम उठे…!
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement