27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम विस्फोट में मारा गया अपराधी मंटु पासवान

कटोरिया : कटोरिया प्रखंड में तीसरे चरण के तहत आयोजित पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से बम व पिस्तौल लेकर पहुंचा अपराधी मंटु पासवान बम विस्फोट में मारा गया. मृतक बौंसी थाना क्षेत्र के फागा पंचायत अंतर्गत चैतावरण गांव निवासी कामदेव पासवान का पुत्र था. घटना के संबंध में एसपी राजीव रंजन ने […]

कटोरिया : कटोरिया प्रखंड में तीसरे चरण के तहत आयोजित पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से बम व पिस्तौल लेकर पहुंचा अपराधी मंटु पासवान बम विस्फोट में मारा गया. मृतक बौंसी थाना क्षेत्र के फागा पंचायत अंतर्गत चैतावरण गांव निवासी कामदेव पासवान का पुत्र था.

घटना के संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया कि मंटु पासवान को कटोरिया प्रखंड के मनिया पंचायत के रिखियाराजदह गांव में एक मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा मतदान के दौरान अपने पक्ष में काम करने के लिए बुलाया गया था. बम बनाने या बम ले जाने के दौरान विस्फोट होने से मंटु पासवान का दोनों हाथ उड़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शव के पास से कट्टा, शराब की बोतलें, बाइक आदि भी बरामद हुई हैं.

घटना को दबाने व साक्ष्य मिटाने का प्रयास : एसपी ने बताया कि मंटु के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. झारखंड के दुमका जिला के जामा थाना में मंटु पासवान के खिलाफ डकैती एवं बम विस्फोटक अधिनियम के तहत दो कांड भी दर्ज हैं. मृतक मंटु बम बनाने में एक्सर्ट भी था. एसपी ने बताया कि घटना के बाद घटना को दबाने एवं साक्ष्य को मिटाने का भी पूरा प्रयास आरोपी पक्ष द्वारा किया गया. विस्फोट हुए बम के अवशेषों को जमा करके जला भी दिया गया था.
पुलिस ने इस मामले में संलिप्तता उजागर होने पर मनिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शारदा देवी के पति श्याम यादव को हिरासत में भी लिया है. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीपीओ पीयूष कांत, इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी एवं थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ रिखियाराजदह गांव पहुंचे. गांव से कुछ दूरी पर एक बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई. गहन छानबीन के बाद मृतक का शव, देशी पिस्तौल, शराब की बोतलें आदि बगहा पहाड़ी के निकट से बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें