प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया विरोध
Advertisement
विद्यालयों में गरमी छुट्टी पांच मई से
प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया विरोध बांका : प्रचंड गरमी और तेज धूप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए आगामी 5 मई से ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार के निर्देश के आलोक में यह […]
बांका : प्रचंड गरमी और तेज धूप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए आगामी 5 मई से ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार के निर्देश के आलोक में यह आदेश जारी किया है.
आदेश के अनुसार आगामी नवम वर्ग की होने वाली परीक्षा एवं छात्र-छात्राओं के पंजीयन को ध्यान में रखते हुए इस दौरान सभी माध्यमिक विद्यालय के कार्यालय खुले रहेंगे. इधर 5 मई से घोषित ग्रीष्मावकाश पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जतायी है. संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने इस संबंध में डीईओ को दिये पत्र में ग्रीष्मावकाश की जगह विद्यालय के संचालन समय में परिवर्तन कर दिये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement