अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट की उम्मीद
Advertisement
मौसम की नरमी ने दी गरमी से राहत
अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट की उम्मीद मौसम विभाग ने व्यक्त की कई क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना बांका : मौसम के मिजाज में आयी नरमी ने लोगों को राहत दी है. सोमवार को इस क्षेत्र में तापमान रविवार की अपेक्षा कम रहा. आसमान में हल्के बादल छाये रहे. […]
मौसम विभाग ने व्यक्त की कई क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना
बांका : मौसम के मिजाज में आयी नरमी ने लोगों को राहत दी है. सोमवार को इस क्षेत्र में तापमान रविवार की अपेक्षा कम रहा. आसमान में हल्के बादल छाये रहे. दिन भर ठंडी पुरवाई बहती रही. इससे मौसम कूल – कूल रहा. लगभग एक सप्ताह तक प्रचंड गर्मी और आग बरसाती धूप में झुलसने के बाद अपेक्षाकृत नर्म मौसम में लोगों ने सोमवार को राहत की सांस ली. सोमवार को इस क्षेत्र में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस दिन मौसम की आर्द्रता भी 67 प्रतिशत रही. जबकि युवी इंडेक्स 7 एवं हवा 4 एमपीएच ई रही.
सोमवार को ड्यू प्वाइंट 22 डिग्री रहा. मंगलवार को हालांकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक मौसम की नरमी कायम रहने की उम्मीद व्यक्त की गयी है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट की उम्मीद व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के अनुमान में कहा गया है कि बुधवार एवं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान डिग्री. तक गिर सकती है. इस दौरान आसमान में बादल भी रहेंगे. कई क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement