सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, रेफर
Advertisement
मुखिया प्रत्याशियों ने निकाली बाइक जुलूस
सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, रेफर कटोरिया : कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर सतलेटवा मोड़ के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के […]
कटोरिया : कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर सतलेटवा मोड़ के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जख्मी युवकों में ग्राम पंचायत कटोरिया की उपमुखिया रीता वर्णवाल के पुत्र अंकुश भारती व अजीत कुमार के पुत्र प्रीतम कुमार शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक द्वारा बिजली बिल जमा करने के लिए पावर सब ग्रिड गये थे. वहां से दोनों अबरखा की ओर घुमने निकल गये. सतलेटवा मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों घायलों का उपचार देवघर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. जख्मी अंकुश भारती की हालत ज्यादा गंभीर बतायी गयी है.
पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द: कटोरिया. अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उमेश यादव का लाइसेंस रद्द कर दिया है. राशन व किरासन के वितरण में व्यापक धांधली की शिकायत ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से की थी. जांच के बाद उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement