चांदन/कटोरिया : नशा मुक्ति अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकस व सजग है. सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को इस संबंध में उनके कर्तव्यों व जिम्मेवारियों के साथ-साथ एक्शन से संबंधित अहम जानकारियां दी जा रही है. बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में कटोरिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रशिक्षक डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों को कई महत्वपूर्ण बातें बतलायी.
नशा मुक्ति अभियान के लिए सरकार की नीतियों एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों को बताया गया कि शराब मुक्ति हेतु चलाये जा रहे अभियान की जानकारी एवं व्यवस्थाओं के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करना है.
शराब के सेवन के कारण होने वाले दुष्प्रभाव जैसे शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान के विषय में समाज के लोगों को जागरूक बनाकर ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है. सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य महकमे के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं व प्रक्रियाओं को दलित एवं कमजोर वर्ग तक पहुंचाना है. साथ ही साथ शराब सेवन करने वाले व्यक्तियों के साथ संवेदनशील एवं सहज भाषा में संवाद करना है. आदतन शराब सेवन करने वाले व्यक्तियों को अचानक शराब छोड़ने से होने वाले विपरीत परिस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श लेते हुए सदर अस्पताल बांका में स्थापित किये गये नशा मुक्ति वार्ड में विशेष ईलाज की व्यवस्था है. इस मौके पर चांदन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके सिंहा, स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, डा भोलानाथ, लेखापाल संदीप कुमार, एएनएम सीमा कुमारी, सुधा कुमारी, फार्मासिस्ट संजय कुमार, आयुष चिकित्सक डा भोला प्रसाद, डा अजहर आलम, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.