कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय पिंड़रा में मंगलवार की सुबह सवा आठ बजे स्कूल की छत से गिर कर एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी छात्रा आशा कुमारी (8वर्ष) पिता रामप्रसाद मंडल ग्राम पिंड़रा को ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा नरेश प्रसाद एवं डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया.
जख्मी छात्रा को सिर में गंभीर चोट आयी है. वह लगातार उल्टी भी कर रही थी. घटना के संबंध में नवलकिशोर मंडल, उत्तम यादव, सावित्री देवी, रामप्रसाद मंडल आदि ने बताया कि उक्त विद्यालय में कभी भी शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं. शिक्षकों की अनुपस्थिति में छात्र-छात्राएं छत पर खेल रहे थे, इसी क्रम में चतुर्थ वर्ग की छात्रा आशा कुमारी नीचे गिर गयी. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए बीडीओ को भी घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय खुलने का समय साढ़े छह बजे है, लेकिन प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कभी भी नौ बजे से पहले नहीं पहुंचते हैं.