36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विद्यालयों से 1 लाख 8 हजार 476 रुपये किये जा चुके हैं वसूल

बिजली संकट के खिलाफ उबला शहर विभागीय मनमानी के खिलाफ अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन बांका : बांका सहित आस पास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिन भर बिजली संकट से त्राहिमाम की स्थिति रही. भीषण गर्मी के मारे लोग हाय – हाय करते रहे. लेकिन बिजली का कहीं कोई पता ठिकाना नहीं था. दरअसल […]

बिजली संकट के खिलाफ उबला शहर

विभागीय मनमानी के खिलाफ अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बांका : बांका सहित आस पास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिन भर बिजली संकट से त्राहिमाम की स्थिति रही. भीषण गर्मी के मारे लोग हाय – हाय करते रहे. लेकिन बिजली का कहीं कोई पता ठिकाना नहीं था. दरअसल कटोरिया रोड में तार बदलाव के नाम पर शहर भर की बिजली मंगलवार को काट रखी गयी थी. बिजली कट बिना किसी पूर्व सूचना के की गयी थी. फलस्वरूप लोग समझ नहीं पा रहे थे कि बिजली को आखिर हुआ क्या है.
यह बात जब समझ में आयी तो लोग आंदोलित हो गये. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तो बकायदा इसके विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया. बाद में उन्होंने स्थानीय गांधी चौंक पर राज्य के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का पुतला दहन भी किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह ने कहा कि अभी जबकि भारी गर्मी पड़ रही है दिन भर बिजली के तार बदलने के नाम पर बिजली कट का कोई औचित्य नहीं है. दिन में सिर्फ एक दो घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली नहीं के बराबर मिल रही है.
बीए पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है. कॉलेज अध्यक्ष नीतीश सिंह ने बिजली विभाग पर आपूर्ति की जगह मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिजली संकट का ठीकरा एजेंसी के मत्थे फोड़ कर विभाग अपना पाला झाड़ रहा है. शहर में बिजली के तार और खंभे बदलने का काम अर्से से चल रहा है. जिस मौसम में बिजली कट से लोगों की दिनचर्या पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता उस दौरान तो इस कार्य में लगी एजेंसी गायब हो गयी. एजेंसी पावर कट कराकर सड़कों पर तार लेकर टहल रही है. अगर यही स्थिति रही तो यहां बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद करा दी जायेगी
और इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग पर होगी. प्रदर्शन में कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, राज कुमार सिंह, निरंजन कुमार, अंकुर राज, धनंजय कुमार, निरंजन घोष, गुड्डु कुमार, गोलु कुमार, जामुन कुमार, आयुष कुमार, सुभाष कुमार, सिंटू, सत्यम, ललन, राजेश, संजय, मनीष, अखिलेश, शिवम आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें