शादी कर दुल्हन के साथ घर लौटा पढ़ने बाहर गया युवक फोटो 7 बांका 12 : शादी के बाद वर वधू प्रतिनिधि4रजौनरजौन बाजार में तब अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब 25 वर्षीय एक युवक अपनी मर्जी से शादी कर नयी-नवेली दुल्हन के साथ अपने घर आ पहुंचा. अपने पुत्र को पढ़ाई करने भागलपुर भेजने वाले पिता सिकंदर मंडल को क्या पता था कि उसका पुत्र अपने पांव पर खड़ा होने के पहले ही दुल्हन को लेकर घर पहुंचेगा. फिर तो मां-बाप ने आशीर्वाद देने के बजाय उसे रजौन थाना पहुंचा दिया. हालांकि पुलिस व दोनों पक्षों के पहल पर फिर से रजौन थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी कराया गया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस शादी का गवाह दोनों पक्षों के अलावा पुलिस को भी बनना पड़ा. ———————–ट्रक के धक्के से बिजली पोल गिरा रजौन. बुधवार की देर रात रजौन बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के एक खंभे में धक्का मार दिया. जिससे खंभे के गिरते ही बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी. जोरदार आवाज होने से बाजारवासी बाहर निकले लेकिन ट्रक चालक धक्का मारकर भाग निकला था. हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं घटी. बाजारवासियों ने बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी और विद्युत आपूर्ति बंद करायी. ————-अगलगी में आठ घर जले, लाखों की क्षति रजौन. अगलगी की घटित दो अलग-अलग घटनाओं में रजौन प्रखंड में 8 घर जलकर राख हो गया. प्रखंड के सिमरौधा व कठरंग गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगी. जिसमें दो मवेशी भी झुलस गये. साथ ही एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति राख हो गयी. रजौन के सिमरौधा गांव में आग पहले शंकर सिंह के घर में लगी और देखते ही देखते प्रभाष सिंह, मसोमात निर्मला देवी, विजय कुमार सिंह, ज्ञानानंद सिंह, उपेन्द्र सिंह के घरों को जला कर राख कर दिया. ग्रामीणों के लंबे प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी में शंकर सिंह प्रभाष सिंह का एक गाय व बकरी भी जलकर मर गये. वही मोसमात निर्मला देवी सहित सभी पीड़ितों का कपड़ा, अनाज व अन्य समान जलकर स्वाहा हो गया. वहीं दूसरी ओर कठरंग अजमतुल्ला निवासी संतोष दास व रंजन दास का भी घर जल कर राख हो गया.
BREAKING NEWS
शादी कर दुल्हन के साथ घर लौटा पढ़ने बाहर गया युवक
शादी कर दुल्हन के साथ घर लौटा पढ़ने बाहर गया युवक फोटो 7 बांका 12 : शादी के बाद वर वधू प्रतिनिधि4रजौनरजौन बाजार में तब अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब 25 वर्षीय एक युवक अपनी मर्जी से शादी कर नयी-नवेली दुल्हन के साथ अपने घर आ पहुंचा. अपने पुत्र को पढ़ाई करने भागलपुर भेजने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement