35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद. झारखंड से लगी सीमा पर नहीं हो रही पड़ताल

विफल हो रहे सीमावर्ती चेक पोस्ट झारखंड से लगी बांका जिले की सीमा तीन चेक पोस्ट बनाये गये हैं, ताकि यहां से शराब की आमद न हो सके. लेकिन अब तक यहां कोई जांच-पड़ताल नहीं हो रही है. इससे जिले में शराब का आना बेरोकटोक जारी है. ऐसे में शराबबंदी कानून की तामील विफल होती […]

विफल हो रहे सीमावर्ती चेक पोस्ट

झारखंड से लगी बांका जिले की सीमा तीन चेक पोस्ट बनाये गये हैं, ताकि यहां से शराब की आमद न हो सके. लेकिन अब तक यहां कोई जांच-पड़ताल नहीं हो रही है. इससे जिले में शराब का आना बेरोकटोक जारी है. ऐसे में शराबबंदी कानून की तामील विफल होती दिख रही है.
बांका : सूबे में शराबबंदी के राज्य सरकार के निर्णय को देखते हुए इसे कारगर बनाने के उद्देश्य से झारखंड से जोड़ने वाली बांका जिले की प्रमुख सड़कों पर बनाये गये चेक पोस्ट बेकार साबित हो रहे हैं. ये तीनों चेक पोस्ट झारखंड से लगी बांका जिले की सीमा पर हैं. नियम के अनुसार इन चेक पोस्टों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल एवं अधिकारी की तैनाती होनी चाहिए, जो झारखंड से आने वाले हर शख्स व वाहनों की पड़ताल कर किसी भी तरह आने वाली शराब की खेप पर कड़ी निगरानी रख सके.
लेकिन व्यावहारिक रूप से इन चेक पोस्टों का पर न तो कोई अधिकारी या बल मौजूद हैं और न ही कहीं किसी की चेकिंग या पड़ताल हो रही है. झारखंड से आने वाले हर शख्स और वाहन बेरोक टोक बिना किसी परवाह किए जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. उन्हें देखने सुनने वाला कोई नहीं है.
संभव है कि इन वाहनों से या फिर पैदल-साइकिल झोले में ही भरकर शराब की बोतलें इस जिले में ले आयी जाती हों. हालांकि ऐसी ही वस्तु को रोकने के लिए ये चेक पोस्ट बनाये गये हैं. लेकिन अब जबकि राज्य में सिर्फ देसी ही नहीं, बल्कि सभी तरह की शराब पर पूर्ण पाबंदी लग जाने के बाद इन चेक पोस्टों की अहमियत और जरूरत काफी ज्यादा बढ़ गयी है. लेकिन इन पर बरती जा रही लापरवाही समझ से परे हैं.
दर्दमारा, पंजवारा व भलजोर में हैं चेक पोस्ट : बांका जिले में झारखंड से जोड़ने वाली तीन प्रमुख सड़कों बाराहाट गोड्डा रोड, बांका देवघर रोड तथा ढाकोमोड़ हंसडीहा रोड पर ये चेक पोस्ट क्रमश: पंजवारा, दर्दमारा तथा भलजोर में बनाये गये हैं. तीनों ही चेक पोस्ट उस जगह बनाये गये हैं जो जिले की सीमा को झारखंड से छूती है. ये स्थान शराब की तस्करी की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. चेक पोस्ट हालांकि मुख्य मार्ग पर बने हैं लेकिन आसपास का भुगोल भी कुछ इस तरह है कि झारखंड से शराब आसानी से जिले की सीमा के अंदर प्रवेश कराये जा सकते हैं. कहने को तो ये चेक पोस्ट हैं. लेकिन यहां कोई चेकिंग नहीं हो रही है. लोग वाहनों के साथ अपनी मरजी से इधर से उधर आ जा रहे हैं. उन्हें देखने सुनने वाला कोई नहीं है.
झारखंड से अवैध शराब की आमद की आशंका : प्रशासनिक शिथिलता की स्थिति में झारखंड के रास्ते बांका जिले के सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब के प्रवेश की आशंका पहले भी व्यक्त की जा रही थी. शराबबंदी लागू हो जाने के बाद इन आशंकाओं को बल मिलने लगा है. बांका देवघर मार्ग पर दर्दमारा के समीप देवघर जिले की सीमा में कई लाइन होटलों में खुलेआम शराब की बिक्री चल रही है. बौंसी हंसडीहा मार्ग पर भलजोर तथा पंजवारा से आगे बाराहाट गोड्डा रोड में कई लाइन होटल तथा मोटल शराब के कारोबार के लिए कुख्यात है. बांका जिले के लोग भी आसानी से वहां जाकर शराब का सेवन कर आते हैं या फिर मौका लगते ही चोरी छिपे वहां से शराब खरीद लाते हैं.
झोले में भर कर ला रहे हैं झारखंड से शराब
कहने को दो स्तरों पर है निगरानी व्यवस्था
बांका जिले में बाहरी शराब के प्रवेश एवं छिपा कर जहां – तहां रखे गये पुराने शराब के स्टॉक को खपाने से रोकने के लिए आधिकारिक तौर पर द्विस्तरीय निगरानी दस्ते का गठन किया गया है. प्रशासनिक स्तर पर इन्हें टास्क फोर्स की संज्ञा दी गयी है. जिला स्तर पर एडीएम एवं डीएसपी मुख्यालय तथा अनुमंडल स्तर पर एसडीएम व एसडीपीओ इन दस्तों के मुखिया बनाये गये हैं. आधिकारिक तौर पर यह भी कहा गया था कि इन दस्तों द्वारा सुरक्षा बलों के सहयोग से शराबबंदी के पहले सप्ताह रात भर छापामारी और गश्ती अभियान चलाया जाना है.
कड़ी की जायेगी सुरक्षा
”अवैध शराब को रोकने के लिए झारखंड से लगी अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्टों पर सुरक्षा और कड़ी की जा रही है. प्रशासन पूरी तरह सचेष्ट है कि झारखंड से किसी भी तरह बांका जिले में शराब न पहुंच सकें. अगर कहीं से इस तरह की सूचना आती है तो अविलंब कार्रवाई की जायेगी.”
नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता, मद्य निषेध, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें