कटोरिया : ग्राम पंचायत कटोरिया में आयोजित पेंशन शिविर से बुधवार को दर्जनों की संख्या में लाभार्थी बिना राशि लिये निराश लौटने को मजबूर हुए. सुबह से दोपहर बाद तक बैंक ऑफ इंडिया कटोरिया शाखा का लिंक फेल रहने के कारण राशि की निकासी नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की तरह बुधवार को भी कटोरिया पंचायत भवन में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन आदि के लाभुक सुबह से ही राशि की आस में पहुंच गये थे.
पंचायत सचिव कृष्ण कुमार, विकास मित्र सुनीता कुमारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त कर्मी भी शिविर में पहुंचे. लेकिन इसके बाद पंचायत सचिव राशि की निकासी हेतु जब बैंक गये, तो वहां बैंक का लिंक ही फेल था. लिंक आने की आस में बैंक में पंचायत सचिव जमे रहे, तो पंचायत भवन में सभी लाभुक राशि आने की राह ताकते रहे. लेकिन तीन बजे के बाद से सभी लाभुक बिना पेंशन राशि लिये बैरंग निराश लौटने को मजबूर हुए. इधर कठौन पंचायत भवन परिसर में लाभुकों के बीच पेंशन राशि का वितरण शांतिपूर्वक ढंग से होता रहा.