28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी. जिले भर की देसी, विदेशी व कंपोजिट शराब की 42 दुकानें सील

देसी शराब युग का हुआ अंत बना वरीय उपसमाहर्ता मद्य निषेध पद जिले में पूर्ण मद्य निषेध लागू करने के लिए एक नये पद का सृजन किया गया है. इस पद को वरीय उप समाहर्ता मद्य निषेध का नाम दिया गया है. वरीय उपसमाहर्ता मद्य निषेध जिले में शराब बंदी के राज्य सरकार की नीति […]

देसी शराब युग का हुआ अंत

बना वरीय उपसमाहर्ता मद्य निषेध पद
जिले में पूर्ण मद्य निषेध लागू करने के लिए एक नये पद का सृजन किया गया है. इस पद को वरीय उप समाहर्ता मद्य निषेध का नाम दिया गया है. वरीय उपसमाहर्ता मद्य निषेध जिले में शराब बंदी के राज्य सरकार की नीति को अक्षरश: पालन करने के लिए जारी प्रशासनिक उपक्रमों की मॉनिटरिंग करेंगे.
वरीय उपसमाहर्ता नीरज कुमार को इस पद की कमान दी गयी है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी की दिशा में कहीं किसी प्रकार की चुक या लापरवाही होने पर जिले के लोग उन्हें उनके मोबाइल संख्या 8271780064 या उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल को उनकी मोबाइल संख्या 9473400641 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना पूरी तरह गुप्त रखते हुए तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस और प्रशासन की अलग – अलग टीमों ने शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी शुरू कर दी है. बड़े पैमाने पर देशी, विदेशी एवं कंपोजिट शराब के स्टॉक जब्त किये गये.
बांका : जिले से शराब युग का अंत हो गया है. जहां तहां चोरी छिपे शराब की मौजूदगी भले कायम है लेकिन पुलिस और प्रशासन तंत्र इन्हें बाहर निकालने की कोशिश में लग गये हैं. गुरुवार की देर रात जिले की सभी देशी, विदेशी एवं कंपोजिट शराब दुकानों को सील कर दिया गया. जिले में इन दुकानों की संख्या आधिकारिक तौर पर 42 है. बांका शहर में विदेशी शराब की 4 लाइसेंसी दुकानें थी. इन्हें सिल कर दिया गया.
नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में मौजूद सुरक्षा बलों में यह कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि देशी शराब नष्ट कर दिये गये हैं. जबकि विदेशी शराब को जब्त कर उत्पाद अधीक्षक के हवाले कर दिया गया है. वे जब्त विदेशी शराब के स्टॉक को सूची बद्ध
कर बिहार स्टेट वेवरेज कारपोरेशन के हवाले करेंगे. कारपोरेशन संबंधित पक्ष को इसके एवज में मुआवजे का भुगतान करेगा.
बनाया गया है टास्क फोर्स : जिले में शराब बंदी लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. दो स्तरों पर गठित टास्क फोर्स के जरिये जिले भर में शराब बंदी का अभियान संचालित होगा.
सभी प्रखंडों में बीडीओ, सीओ तथा उत्पाद विभाग के एक अधिकारी इस टीम में लगाये गये हैं. नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तथा एक कार्यपालक दंडाधिकारी इस अभियान के लिए नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा सभी टीमों के साथ वीडियोग्राफर एवं वाहन भी लगाये गये हैं.
इधर जिलाधिकारी निलेश देवरे एवं एसपी सत्यप्रकाश जिले में चल रहे शराब बंदी के संपूर्ण अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गुरुवार को देर रात कई दंडाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दोनों अधिकारी जिले के विभिन्न हिस्सों में मॉनिटरिंग एवं छापामारी के लिए निकले उन्होंने गुरुवार को दिन में भी अमरपुर प्रखंड के इंगलिश मोड़ में चल रही अवैध शराब की एक दुकान में छापामारी की एवं इसे बंद कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें