कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर देवासी मोड़ पर गुरुवार को हुई बोलेरो दुर्घटना में चालक जख्मी हो गया़ ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी चालक अनवर हुसैन (30वर्ष) पिता हैदर अली ग्राम सिरका रामगढ़ (झारखंड) को रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया़
जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी राकेश सिंह बोलेरो द्वारा रामगढ़ से घर लौट रहा था. देवासी मोड़ पर बोलेरो चालक ने गाड़ी चलाने के दौरान ही मोबाइल रिसिव कर बात करने का प्रयास किया़ गाड़ी स्पीड में रहने के कारण संतुलन बिगड़ने से बोलेरो पेड़ में टकराने के बाद पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़