बांका : साक्षर भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में रविवार को जिले भर के कुल 38 हजार 750 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि साक्षरता महापरीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होता है. साक्षरता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महापरीक्षा के लिए विभाग द्वारा 41 हजार 790 निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य था. जिसके लिए 40 हजार 461 लोगों का पंजीयन हुआ था.
साक्षर भारत मिशन के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार पासवान ने बताया कि महापरीक्षा में बांका प्रखंड से 3343,बाराहाट 3256, रजौन 3334, धोरैया 4135, शंभुगंज 3620, अमरपुर 3367, बौंसी 3503, फुल्लीडुमर 2034, बेलहर 3573, चांदन 3366 एवं कटोरिया 5019 परीक्षार्थी में सांसद आदर्श ग्राम कोल्हासार के 2382 परीक्षार्थी शामिल हैं. महापरीक्षा को कंट्रोल करने के लिए जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की गयी थी.