478 प्रत्याशियों ने भरा परचा
Advertisement
पंचायत चुनाव . नामांकन के अंतिम दिन उमड़ा हुजूम
478 प्रत्याशियों ने भरा परचा कटोरिया में पंचायत चुनाव के तहत चल रहा नामांकन दाखिल करने का काम मंगलवार को संपन्न हो गया़ अंतिम दिन यहां विभिन्न पदों पर कुल 478 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया़ संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे़ कटोरिया : […]
कटोरिया में पंचायत चुनाव के तहत चल रहा नामांकन दाखिल करने का काम मंगलवार को संपन्न हो गया़ अंतिम दिन यहां विभिन्न पदों पर कुल 478 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया़ संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे़
कटोरिया : कटोरिया में पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को मुखिया पद पर 53 उम्मीदवारों ने परचा भरा़ इसमें महिला 33 व 20पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. सरपंच पद पर 24 नामांकन हुआ़ इसमें 11 महिला व 13पुरुष शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर 44 परचा दाखिल हुए़ इसमें 14 महिला व 30 पुरुष हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद पर 222 नामांकन हुआ़ जिसमें 82 महिला व 140पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं.
जबकि पंच पद पर 135 प्रत्याशियों ने परचा भरा़ जिसमें 65 महिला व 70पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं़ मुखिया पद पर कटोरिया से पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह व दुर्योधन शर्मा, घोरमारा से पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार व अमित कुमार, कठौन से फूलो देवी व अनिता देवी, देवासी से अशोक यादव, मनिया से जानकी देवी, मोथाबाड़ी से अभिलाषा कुमारी, रीता कुमारी, अनिता देवी व ममता देवी, हड़हार से बिमली देवी, बसमत्ता से सच्चिदानंद यादव, दामोदरा से योगेंद्र कुमार ने नामांकन किया़ सरपंच पद पर मोथाबाड़ी से रेजुन खातून ने नामांकन-पत्र दाखिल किया़ पंचायत समिति सदस्य पद पर मनिया दक्षिणी से मनीष कुमार सुमन व छोटेलाल यादव, मनिया उत्तरी से जगदीश यादव व जोधन महतो, मोथाबाड़ी से सरिता देवी,
कठौन दक्षिणी से शिवशंकर दास व हरिहर तांती, कठौन उत्तरी से जयमाला देवी ने नामांकन किया़ नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश, दंडाधिकारी सह पीओ संजीव कुमार सिंह, सीओ विजय कुमार गुप्ता, जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, बीसीओ प्रमोद कुमार, बीइओ अशोक कुमार, एमओ मनोज कुमार, बीएओ प्रहलाद मिश्र, सीडीपीओ निवेदिता सेन, संजीत कुमार, दिलीप सिंह, अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह आदि मौजूद थे.
कुल 1270 प्रत्याशियों ने भरे परचे . कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में गत 9 मार्च से 15 मार्च तक हुए नामांकन प्रक्रिया में कुल 1270 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया़ मुखिया पद से सोलह सीटों के लिए कुल 176 प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ इसमें महिला 93 व 83पुरुष शामिल हैं़
सोलह सरपंच पद पर कुल 84 नामांकन हुए़ इसमें महिला 38 व 46पुरुष शामिल हैं़ पंचायत समिति सदस्य के कुल 23 सीटों पर 150 परचा दाखिल किये गये़ इसमें 89 महिला व 61पुरुष शामिल हैं़ वार्ड सदस्य के 225 सीटों के लिए कुल 599 नामांकन दाखिल हुए़ इसमें महिला 247 वपुरुष 352 शामिल हैं़ जबकि पंच के कुल 225 सीटों पर 261 नामांकन हुए़ इसमें महिला 118 व 143पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement