भागलपुर, जमुई, मुंगेर व लखीसराय की टीमें भाग लेंगी
Advertisement
बिहार अंडर-19 क्रिकेट के पुल मैच 18 मार्च से
भागलपुर, जमुई, मुंगेर व लखीसराय की टीमें भाग लेंगी बांका : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक पुल के मैच बांका में कराये जायेंगे. ये मैच 18 से 21 मार्च तक होने हैं. इसमें बांका सहित भागलपुर, जमुई, मुंगेर एवं लखीसराय की टीमें भाग लेंगी. सभी मैच शहर के आरएमके […]
बांका : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक पुल के मैच बांका में कराये जायेंगे. ये मैच 18 से 21 मार्च तक होने हैं. इसमें बांका सहित भागलपुर, जमुई, मुंगेर एवं लखीसराय की टीमें भाग लेंगी. सभी मैच शहर के आरएमके उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित होंगे. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बांका जिले के अंडर-19 टीम का चयन 13 मार्च को ट्रायल के जरिये किया जायेगा. इच्छुक खिलाड़ी अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र के साथ ट्रायल में भाग ले सकते हैं.
इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो प्रदर्शन के आधार पर टीम के लिए चयनित खिलाडि़यों का निर्णय करेंगी. टूर्नामेंट की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष बालू लाल यादव, शिव नारायण झा, ओम प्रकाश सहित के पी चौहान, घनश्याम यादव, लालमणी मिश्रा, अंबर मुखर्जी, विष्णुचक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement