ट्रक चालक का शव पहुंचा गांव
Advertisement
शोक. बासुकीनाथ के पास सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत
ट्रक चालक का शव पहुंचा गांव कटोरिया : झारखंड के देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ के पास सड़क दुर्घटना में मृत ट्रक चालक सीताराम यादव उर्फ मंटु का शव शनिवार को उसके पैतृक गांव सरबरिया (कठौन पंचायत) पहुंचा. घटना से मर्माहत परिजनों खास कर मृतक की पत्नी सरस्वती देवी, पुत्र दीपक कुमार, पुत्री ब्यूटी कुमारी, […]
कटोरिया : झारखंड के देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ के पास सड़क दुर्घटना में मृत ट्रक चालक सीताराम यादव उर्फ मंटु का शव शनिवार को उसके पैतृक गांव सरबरिया (कठौन पंचायत) पहुंचा. घटना से मर्माहत परिजनों खास कर मृतक की पत्नी सरस्वती देवी, पुत्र दीपक कुमार, पुत्री ब्यूटी कुमारी, मां फूलेश्वरी देवी, पिता चानो यादव, भाई सुदीन यादव व अविनाश यादव का रो-रोकर बुरा हाल है़
शनिवार की शाम शव सरबरिया गांव पहुंचने के बाद पंचायत समिति सदस्य बासुदेव पंडित, युवा राजद जिलाध्यक्ष विशाल यादव, तुलसी यादव, वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, बबलू यादव, कांग्रेस यादव, मनोज दास आदि ने परिजनों को सांत्वना दी. जानकारी के अनुसार सरसडंगाल से दस चक्का ट्रक पर छर्री लोड कर चालक सीताराम यादव भैरोगंज आ रहा था़
रात करीब बारह बजे जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकीनाथ से दो किलोमीटर पहले सरडीहा गांव के निकट अचानक ब्रेक फेल हो जाने से सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी़ ट्रक की स्टेयरिंग में फंस जाने से चालक सीताराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया़ शनिवार को सूर्योदय से पहले ही सीताराम की मौत की खबर से उसके घर की खुशियों का सूर्यास्त हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement