35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर मिली लाश

कटोरिया(बांका) : कटोरिया थाना क्षेत्र के आरपत्थर-जयपुर मुख्य मार्ग पर पड़रिया मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया़ पक्की सड़क पर लावारिस हालत में लहुलूहान स्थिति में शव पड़ा हुआ था़ ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती घटनास्थल पर पहुंचे और शव को […]

कटोरिया(बांका) : कटोरिया थाना क्षेत्र के आरपत्थर-जयपुर मुख्य मार्ग पर पड़रिया मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया़ पक्की सड़क पर लावारिस हालत में लहुलूहान स्थिति में शव पड़ा हुआ था़ ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये. शुक्रवार की शाम मृतक
की पहचान कमेश यादव पिता दीनदयाल यादव ग्राम तिलवारी (मनिया पंचायत) के रूप में की गयी. कमेश ट्रैक्टर में मजदूरी करता था़ गुरुवार की दोपहर दो बजे दिन में मेढ़ा गांव के ट्रैक्टर मालिक नरेश मंडल मालबथान से बांस लोड कर खड़गपुर ले जाने के लिए मजदूर कमेश यादव को घर से बुला कर ले गया था़ शुक्रवार को दिन के तीन बजे जब ट्रैक्टर मालिक ने परिजनों को यह बताया कि कमेश ट्रैक्टर में बांस लोड करने गया ही नहीं था़ तब परिजनों में कोहराम मच गया़
खोजबीन के दौरान पड़रिया मोड़ पर अज्ञात शव मिलने की खबर पर परिजन थाना पहुंचे़ कमेश के पिता दीनदयाल यादव व चचेरे भाई ननकू यादव ने शव की शिनाख्त की़ घटना के संबंध में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ परिजनों ने आशंका जतायी है कि मालबथान से खड़गपुर जाने के दौरान बांस लोडेड ट्रैक्टर से ही कुचल कर मजदूर कमेश यादव की मौत हो गयी है़
वृद्ध पिता की अंतिम बैशाखी था कमेश
मनिया पंचायत के तिलवारी गांव निवासी दीनदयाल यादव के छोटे पुत्र की मौत करीब दस साल पहले ही बीमारी से हो गया था़ कमेश यादव ही उसका व पूरे परिवार का अंतिम बैशाखी था़
उसके मजदूरी से ही घर का सारा खर्चा चलता था़ कमेश यादव की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है़ मृतक की पत्नी जमंती देवी, पुत्री संजू देवी, पार्वती देवी, कंचन कुमारी, कविता कुमारी, पुत्र भवेश यादव, मुकेश यादव, मां दुबली देवी, पिता दीनदयाल यादव आदि का रो-रोकर बुरा हाल है़ समूचे तिलवारी गांव में मातम का माहौल छा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें