बुधवार को भी शांतिपूर्ण रही इंटरमीडिएट की परीक्षा
Advertisement
परीक्षा में शामिल नहीं हुए 666 परीक्षार्थी
बुधवार को भी शांतिपूर्ण रही इंटरमीडिएट की परीक्षा कहीं से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं बांका : इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई. इस दिन कहीं किसी केंद्र से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं है. प्रशासन ने जिले में संपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन का दावा […]
कहीं से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं
बांका : इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई. इस दिन कहीं किसी केंद्र से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं है. प्रशासन ने जिले में संपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन का दावा किया है. परीक्षा को दो दिन और शेष है. अब तक आधे दर्जन परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये जा चुके है. इस बीच प्रशासनिक दावे के बावजूद जिले के कतिपय केंद्रों पर हल्के फुलके कदाचार की खबरें भी आ रही हैं.
हालांकि प्रशासन ने इस बात से पूरी तरह इनकार किया है. इधर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की अनुपस्थिति का सिलसिला लगातार कायम है. बुधवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर कुल 666 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इनमें से 490 प्रथम पाली में जबकि 186 द्वितीय पाली में छात्र – छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली में 13 हजार 150 की जगह 12 हजार 607 तथा द्वितीय पाली में 3 हजार 249 की जगह 3 हजार 63 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा जिले के 17 केंद्रों पर चल रही है. इंटरमीडिएट की परीक्षा 5 मार्च को समाप्त होगी.
सुखद जिंदगी जी सकते हैं नक्सली
दूरदर्शन बिहार के सौजन्य से बांका में मुख्य धारा में आयें, सुंदर भारत बनायें कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इसमें शहर के बुद्धिजीवी, सामािजक कार्यकर्ताअों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.नक्सली समस्या के सामाधान के िलए केंद्र की योजनाअों को ईमानदारी से लागू करने पर चर्चा की गयी .
न क्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद के तहत दूरदर्शन बिहार ने शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में ‘मुख्य धारा में आयें, सुंदर भारत बनायें’ कार्यक्रम आयोजित किया. नक्सलवाद की समस्या पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री की कल्याणकारी एवं रोजगारपरक योजनाएं, मेक इन इंडिया, कौशल विकास योजना, स्टार्ट अप इंडिया आदि को समग्र और पारदर्शी तरीके लागू करने की जरूरत पर बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रोत्साहन और सम्मान देकर भ्रमित वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है. सरकार इस दिशा में बेहतरीन पहल कर रही है.
बांका जिले में प्रशासन और पुलिस तत्परता दिखा रही है. कार्यक्रम को राम नरेश भगत, बांके बिहारी, नप उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कमलाकांत झा, संजय झा, प्रमोद राउत एंव ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने संबोधित किया. संचालन दूरदर्शन बिहार के कार्यक्रम अधिशासी अजय कुमार ने किया.
पूर्व नक्सलियों ने की मुख्यधारा में वापसी की हिमायत :बेलहर. बुधवार को दूरदर्शन बिहार के अजय कुमार ने क्षेत्र के कुछ पूर्व नक्सलियों से बातचीत की. नक्सलियों ने बताया कि 1995 में वे संगठन में थे. उस समय क्षेत्र की स्थिति और प्रकृति अलग थी. खुलेआम चोरी, डकैती, हत्या और बलात्कार होते थे. जिसके विरोध में उनकी लड़ाई थी. इस लड़ाई में व्यापक जनसमर्थन संगठन को हासिल था. उस समय भी वे समाज की मुख्य धारा के साथ थे.
फर्क इतना था कि वे परिवार से दूर रहते थे अब समय बदला तो वे परिवार के साथ रहने लगे है. सरकारी सेवा से जुड़ गये हैं. वे कहना चाहेंगे कि शिक्षा की समानता, उद्योगों की स्थापना, सबके लिए समान योजना और समान कानून हो, ताकि भटके हुए लोग सामान्य नागरिक जीवन जी सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement