कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर न सिर्फ नवविवाहिता चांदनी देवी को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया़ बल्कि उसके साथ सात फेरे लेने वाले पति पप्पू यादव ने दूसरी शादी भी रचा ली़
ससुराल वालों ने दहेज में दस हजार रूपये नकदी व कलर टीवी मिलने पर ही चांदनी को घर में रखने की शर्त रखी थी़ घटना के संबंध में पीडि़ता के पिता बासुदेव यादव ग्राम रिखियाराजदह (मनिया पंचायत) ने थाना में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसमें पति पप्पू यादव, ससुर रीतल यादव, सास, भगत यादव, रामकिशुन यादव एवं राजू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में बासुदेव यादव ने बताया है कि उसने अपनी पुत्री चांदनी की शादी दो वर्ष पूर्व ही बदासन गांव के पप्पू यादव के साथ की थी़ शादी के एक वर्ष बीतने के बाद से ही पति सहित ससुराल के सभी सदस्य चांदनी को मायके से दस हजार रूपये नकद व कलर टीवी लाने को कहने लगे़ जब उसने कहा कि उसके पिता उक्त मांग पूरी नहीं कर पायेंगे, उसके साथ मारपीट की जाने लगी़ पीडि़ता चांदनी द्वारा फोन से घटना की जानकारी दिये जाने के बाद पिता बासुदेव यादव बदासन गांव पहुंचे़ समधी-समधन व दामाद को समझाने का प्रयास भी किया़ लेकिन उनके सामने भी उक्त दहेज की डिमांड रखी गयी़ इसके बाद पिता अपनी पुत्री को 2015 के होली से पहले ही विदा कर घर ले आये़ करीब एक साल से चांदनी अपने मायके में ही है़
पिता ने जब ससुराल वालों से चांदनी को विदा कर ले जाने का आग्रह किया तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया़ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने की भी धमकी दी गयी़ चांदनी के पिता बासुदेव यादव ने बताया है कि उन्होंने शादी में उपहार स्वरूप एक हीरो स्प्लैंडर मोटरसाइकिल, चालीस हजार रूपये नकद, चालीस भर चांदी के जेवरात, कांसा का बर्तन आदि भी दिये थे़ जिसकी कीमत लगभग एक लाख पैंतीस हजार रूपये है़ इधर पता चला है कि चांदनी के पति पप्पू यादव ने दिल्ली में ही दूसरी शादी भी कर ली है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़