कटोरिया : कटोरिया में राशन-किरासन कूपन से वंचित लाभुकों द्वारा जहां एक ओर शिकायत करने का दौर जारी है़ वहीं दूसरी ओर लाभुकों की मांग पर कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों का असंतोष भी गहराता जा रहा है़ मंगलवार को घोरमारा गांव के दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ को सामूहिक आवेदन देकर राशन-किरासन कूपन मुहैया कराने की मांग की है़ मांग करने वालों में फूलेश्वर यादव, सुनीता देवी, मुकेश यादव, मोहनी देवी, कलावती देवी आदि शामिल हैं़ उक्त लाभुकों ने बताया कि कूपन की मांग को लेकर वे प्रखंड कार्यालय व आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं़
अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है़ लेकिन राशन कैसे मिलेगा, इसका कोई भी इंतजाम नहीं हो रहा़ लाभुक फूलेश्वर यादव ने बताया कि उनलोगों ने तीन दिनों पहले भी बीडीओ के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा था़ लेकिन कूपन वितरण की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही़ ज्ञात हो कि इससे पहले मोथाबाड़ी, हड़हार, घोरमारा आदि पंचायतों के लाभुकों ने भी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर कूपन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है़