Advertisement
सूर्यकाना बेलडीहा बना जिले का पहला खुले में शौच मुक्त पंचायत
पूरे राज्य में पंचायत को 14वां स्थान मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है बेलहर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उच्च विद्यालय बेलडीहा के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर खुले में शौच की परंपरा से मुक्त होने वाले जिले के पहले पंचायत सूर्यकाना बेलडीहा को सम्मानित किया गया. सूर्यकाना बेलडीहा को […]
पूरे राज्य में पंचायत को 14वां स्थान मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है
बेलहर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उच्च विद्यालय बेलडीहा के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर खुले में शौच की परंपरा से मुक्त होने वाले जिले के पहले पंचायत सूर्यकाना बेलडीहा को सम्मानित किया गया. सूर्यकाना बेलडीहा को बांका जिले का पहला खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत होने का गौरव प्राप्त हुआ है. जिससे पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष है.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पंचायत का राज्य में 14वां स्थान है. सम्मान समारोह में नीड्स संस्था के निदेशक मुरारी मोहन चौधरी, जिला प्रोग्राम मैनेजर रेणुका पटेल, बीडीओ चिंरजीव पांडेय, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी, जिला समन्वयक संजय कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार मिश्र, राम दुलारी देवी, मुखिया संतोष कुमार सिंह, सरपंच निर्मल सिंह सहित सभी वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे. अधिकारियों ने इस अवसर पर पंचायत के मुखिया व सरपंच को शॉल एवं पदक तथा वार्ड सदस्यों को बुके एवं पदक देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने खुले में शौच मुक्त पंचायत होने का गौरव हासिल करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की पहल और उनके प्रयास की सराहना की.
समारोह में उच्च विद्यालय बेलडीहा की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया जबकि बांका कलाजत्था के कलाकारों द्वारा स्वच्छता से संबंधित नाटिका, गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये. मौके पर जीविका के प्रबंधक पारस नाथ ने खुले में शौच न करने के साथ – साथ साबुन से हाथ धोने आदि सावधानी बरतने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार भगत ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement