27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग रहे मुन्नाभाई

मनोज उपाध्याय बांका : बांका जिले में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार प्रशासन की सख्ती मुन्ना भाईयों को रास नहीं आ रही. वे परीक्षा छोड़ कर भाग रहे हैं. जिला प्रशासन इस बार यहां किसी भी हाल में कदाचार नहीं होने देने पर अमादा है. इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं. […]

मनोज उपाध्याय
बांका : बांका जिले में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार प्रशासन की सख्ती मुन्ना भाईयों को रास नहीं आ रही. वे परीक्षा छोड़ कर भाग रहे हैं. जिला प्रशासन इस बार यहां किसी भी हाल में कदाचार नहीं होने देने पर अमादा है.
इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर पूरे रौ में दिख रहे जिला प्रशासन के तेवर को देखते हुए उन मुन्ना भाईयों के मंसूबों पर पानी फिर गया है, जो जैसे तैसे परीक्षा पास कर डिग्री हासिल करने की फिराक में यहां आये थे. कदाचार की गुंजाइश नहीं देख वे परीक्षा से ही भाग रहे हैं. जिले में परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्र- छात्राओं की संख्या रोज बढ़ती चली जा रही है.
चार दिनों में अनुपस्थित रहे 1891 परीक्षार्थी : चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा को चार दिन हो चुके हैं.इन चार दिनों में 1891 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. शनिवार को 429 तथा एक दिन पहले शुक्रवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर 761 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इससे पहले गुरुवार को 423 एवं बुधवार 278 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. इनमें छात्र- और छात्राएं दोनों शामिल हैं. परीक्षा से अनुपस्थित रहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है. जिले में इस बार कुल 23 हजार 51 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले थे. जिनमें से अबतक डेढ़ हजार की अनुपस्थिति अलार्मिंग है.
जिले से बाहर के हैं तकरीबन आधे परीक्षार्थी : जानकारी के अनुसार, बांका जिले में इस वर्ष भी इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में तकरीबन आधे जिले के बाहर के हैं. इन परीक्षार्थियों में पड़ोसी जिले देवघर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्यों के भी हैं. पिछले तीन दिनों के भीतर परीक्षा में कदाचार के दौरान पकड़े गये परीक्षार्थियों, गिरफ्तार मुन्ना भाई और कई अवसरों पर बीमार परीक्षार्थियों की पहचान के बाद यह तथ्य उजागर हुआ है.
प्रशासन की सख्ती से इस बार शिक्षा माफियाओं को लगा झटका : कभी परीक्षा माफियाओं के लिए बदनाम रहे शेखपुरा की जगह पिछले कुछ वर्षों से बांका जिले ने ले रखी है. स्थानीय शिक्षा माफियाओं की गठजोड़ से राज्य के दूसरे हिस्से के बड़े शिक्षा माफियाओं ने यहां की परीक्षा प्रणाली पर गहरी पैठ बना रखी थी.
यह पहला मौका है जब उन्हें अपने मंसूबे में सफलता मिलतीनहीं दिख रही. हालांकि उनकी यह विफलता अस्थायी रहेगी या दीर्घकालिक, यह बहुत कुछ आने वाले समय में इस बात पर निर्भर करेगा कि जिले के प्रशासन की बागडोर कितनी सख्त हाथों में है. फिलहाल तो कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता से उन शिक्षा माफियाओं और परीक्षार्थियों के होश फाख्ता हैं जो यहां कभी रेवड़ी की तरह मिलने वाली डिग्रियों की आस इस बार भी संजोए हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें