29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से एक की मौत, पांच घायल

सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर कुंडा थाना क्षेत्र के पांडेय दुकान मोड़ के समीप रविवार को तेज गति से जा रहा एक ऑटो पलट गया. घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी तिलैया गांव निवासी अरुण राउत की मौत हो गयी. वहीं उनका पुत्र राजकुमार, पत्नी मीना देवी, पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के वर्णपुर थाना […]

सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर कुंडा थाना क्षेत्र के पांडेय दुकान मोड़ के समीप रविवार को तेज गति से जा रहा एक ऑटो पलट गया. घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी तिलैया गांव निवासी अरुण राउत की मौत हो गयी. वहीं उनका पुत्र राजकुमार, पत्नी मीना देवी, पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के वर्णपुर थाना क्षेत्र स्थित हीरापुर गांव निवासी श्रवण कुमार व शांति देवी भी घायल हो गये.
कटोरिया : देवघर के कुंडा के निकट सड़क दुर्घटना में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीसीआर पेट्रोलिंग पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि अरुण अपनी पत्नी व पुत्र के साथ तिलकोत्सव में शामिल होने ससुराल सारठ थानांतर्गत पहाड़पुर गांव जा रहे थे. राजकुमार ने बताया कि ऑटो काफी तेज गति में चल रहा था. चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो ऑटो का संतुलन बिगड़ने से पलट गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.
कटोरिया : देवघर के कुंडा के निकट सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव जैसे ही रविवार की देर शाम देवासीपंचायत अंतर्गत तिलैया पहुंचा, गांव में कोहराम मच गया़ परिजनों के विलाप से तिलैया गांव दहल उठा़ मृतक अरुण राउत की पत्नी मीना देवी, पुत्र देवराज यादव व सुजल यादव, मां माला देवी, भाई नवल राउत, प्रमोद राउत व गुलो राउत का रो-रोकर बुरा हाल है़
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलैया गांव निवासी स्व. होरिल राउत का पुत्र अरूण राउत रविवार की सुबह पत्नी मीना देवी व पुत्र देवराज के साथ घर से लाइन बस द्वारा अपने ससुराल सारठ (झारखंड) के लिए निकला़ वहां उसके साला की बेटी का तिलक कार्यक्रम आयोजित था़ देवघर से ऑटो द्वारा सारठ जाने के क्रम में कुंडा के निकट ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इस दुर्घटना में अरुण राउत की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जबकि उसकी पत्नी मीना देवी को भी चोट आयी है़ देवघर में पोस्टमार्टम के बाद शव को रविवार की देर शाम तिलैया गांव लाया गया़ जहां सांत्वना देने के लिए पूर्व मुखिया अशोक यादव सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण पहुंचे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें