अमरपुर : अमरपुर प्रखंड के तीन पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को तीनों पैक्सों के लिए एक-एक प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद के लिए नामजदगी का परचा भरा. इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी नामजदगी के परचे भरे गये. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को बल्लीकित्ता पैक्स से कन्हैया लाल नंदन व सीताराम साह, बनहारा से बिनोद कुमार साह, डुमरामा से मात्र एक प्रत्याशी संतोष कुमार झा ने अपना-अपना परचा दाखिल किया.
इसके अलावा कार्यकारिणी के लिए बनहारा पैक्स से अंजनी कुमार साह, रानी देवी, ललिता देवी, धर्मवीर साह, शिवेंद्र राणा, रिंकू देवी, कैलाश दास, मनिषा देवी, कुणाल कुमार, सहदेव साह, रोहनी हरिजन, कैलाश तांती, मनोज दास, डुमरामा से नीलम झा, मीनू देवी, हिमांशु झा, उत्तम कुमार, अमरनाथ झा, अरूण यादव, संजय कुमार मंडल, मीणा देवी, घनश्याम ततवा ने अपना पर्चा दाखिल किया. बीसीओ सह उप निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. उसके बाद नाम वापसी के पश्चात ही सभी प्रत्याशियों को शुक्रवार को ही चुनाव चिह्न मुहैया करा दिया जायेगा.