कटोरिया : प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत सरूआ गांव में मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना में दो गरीबों का घर जल गया़ साथ ही झुलसने से पांच मवेशियों की मौत हो गयी. अग्निकांड के बाद से दोनों पीड़ित गृहस्वामी व परिवार के सभी सदस्य खुले में गुजर-बसर करने को विवश है. पीड़ित गृहस्वामी में सरूआ गांव निवासी भादो राय व उसका भाई नेपाली राय शामिल हैं. अग्निकांड में एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है़
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि भादो राय व नेपाली राय का परिवार आम दिनों की तरह खाना-खाकर सोये थे़ रात्रि 12 बजे फूस का छप्पर जलता देख, सभी परिजन किसी तरह से जान बचाते हुए बाहर निकले़ शोर मचाने के बाद जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में भादो राय की दो बकरी व नेपाली राय के तीन बकरी की झुलसने से मौत हो गयी़ इसके अलावा घर के अंदर रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, जमीन के कागजात,
बैंक पासबुक, वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड, राशन कूपन आदि जल गया़ घटना की जानकारी के बाद बुधवार की सुबह सीओ विजय कुमार गुप्ता सरूआ गांव पहुंचे़ उन्होंने आपदा राहत कोष से दोनों पीड़ित गृहस्वामियों को एक-एक हजार रुपये दिये. पीड़ितों के आवेदन पर कर्मचारी की जांच रिपोर्ट के बाद शेष मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा़