28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेहत की कीमत पर बेच रहे दवा

विभागीय कार्रवाई. अवैध कारोबारियों में हड़कंप, जहां-तहां फेंक रहे दवाई बांका : पिछले एक सप्ताह से जिले के विभिन्न हिस्सों में औषधि निरीक्षकों द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिले के दवा विक्रेताओं में बेचैनी और हड़कंप व्याप्त है. औषधि निरीक्षकों की कार्रवाई का दायरा बिना बिल के दवाओं की खरीद एवं स्टोरेज, अवधि समाप्त […]

विभागीय कार्रवाई. अवैध कारोबारियों में हड़कंप, जहां-तहां फेंक रहे दवाई
बांका : पिछले एक सप्ताह से जिले के विभिन्न हिस्सों में औषधि निरीक्षकों द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिले के दवा विक्रेताओं में बेचैनी और हड़कंप व्याप्त है. औषधि निरीक्षकों की कार्रवाई का दायरा बिना बिल के दवाओं की खरीद एवं स्टोरेज, अवधि समाप्त दवाओं की खरीद फरोख्त एवं कर चोरी के लिए दवाओं के झारखंड या दूसरे राज्यों से आयात की जांच तक है.
इन कार्रवाईयों ने जिले के बहुतेरे दवा विक्रेताओं की नींद उड़ा कर रख दी है. कार्रवाई से बचने के लिए अवधि समाप्त दवाओं की खेप जहां तहां फेंकी जा रही रही है. वहीं बिना बिल एवं कागजात के दवाओं को जहां तहां छिपाने की भी कोशिशें की जा रही हैं.
फेंकी जा रही अवधि समाप्त दवाएं : रविवार को कटोरिया में बड़े पैमाने पर फेंकी गयी अवैध एवं अवधि समाप्त दवाएं पायी गयी. कटोरिया बेलौनी मार्ग पर बहियार के खेत में कई कार्टून फेंकी हुई पायी गयी. बताया गया कि ये अवधि समाप्त दवाएं थी. इससे पहले बांका शहर के कचहरी रोड में जमुआ पुल के नीचे भी बड़े पैमाने पर फेंकी गयी अवधि समाप्त दवाएं पायी गयी थीं.
ये तो बस उदाहरण है जहां लोगों ने फेंकी हुई दवाएं देखी. कई क्षेत्रों में ऐसी दवाओं को जलस्त्रोतों में बहाने या जमीन के नीचे गाड़ देने की भी खबरें आ रही हैं. हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हो पायी है. सूत्रों के अनुसार अनेक हिस्सों में लोग बिना बिल एवं कागजात वाली दवाओं को जहां तहां छिपा भी रहे है.
बीसीडीए ने केमिस्टों को बतायी उनकी नैतिक जिम्मेदारी
बांका केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इसके उलट औषधि निरीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को दवा एवं दवा दुकानों की जांच के दौरान पूर्ण सहयोग करने की अपील दवा विक्रेताओं से की हैं.
बीसीडीए की इस संबंध में रविवार को यहां एक बैठक भी हुई. जिसमें दवा विक्रेताओं के नैतिक जिम्मेदारी और जनसेवा के विस्तृत दायरे को फोकस करते हुए उनसे संयम रखने की अपील की गयी. एसोसिएशन ने जांच की किसी भी कार्रवाई के विरोध में किसी तरह की बंदी के भी खिलाफ आवाज बुलंद की. एसोसिएशन ने सोमवार को दूसरे गुट द्वारा किये गये दवा दुकानों के बंद को खारिज करते हुए इसमें सहयोग ना करने की अपील केमिस्टों से की. इसका नतीजा यह हुआ कि सोमवार को दवा की दुकानें जिले भर में खुली रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें