Advertisement
किसानों ने भरी हुंकार
कटोरिया : अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ रविवार को करझौंसा महुआ बगान में किसानों ने सभा आयोजित कर हुंकार भरी़ किसान सभा की अध्यक्षता कर रहे किसान गौतम कुमार चौधरी ने कहा कि जल, जमीन व जंगल पर हमारा स्वामित्व बरकरार रहेगा़ किसानों को जमीन से बेदखली की […]
कटोरिया : अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ रविवार को करझौंसा महुआ बगान में किसानों ने सभा आयोजित कर हुंकार भरी़ किसान सभा की अध्यक्षता कर रहे किसान गौतम कुमार चौधरी ने कहा कि जल, जमीन व जंगल पर हमारा स्वामित्व बरकरार रहेगा़ किसानों को जमीन से बेदखली की साजिश किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जायेगी़
उन्होंने कहा कि जमीन, जंगल तब है जहान उसमें बसा है हिंदुस्तान, हिंदुस्तान की आत्मा है देहात़ किसान पर्यावरण का रखवाला हैं. हम लालटेन युग में जी लेंगे, लेकिन बिजली के नाम पर जमीन नहीं देंगे़ पावर प्लांट के लिए जमीन देने से क्षेत्र के किसान खेती से बेदखल हो जायेंगे़ किसानों के पास न खेत बचेगा और न काम़
किसान सभा के बांके बिहारी ने कहा कि क्षेत्र की जरूरतों व विकास के नाम पर किसानों का विनाश व नाइंसाफी किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होगी. उन्होंने किसानों से समय व परिस्थिति की मांग को ध्यान में रखने का भी आह्वान किया़
किसान सभा को अरूण यादव, गोविंद मंडल, पूर्व मुखिया सुरेश मंडल, टेकनारायण मंडल, प्रकाश कुमार तांती, सुरेंद्र तांती, ननकू यादव, राम मुर्मू, उदय शंकर पांडेय, सुरेंद्र यादव, विकास कुमार, मंटु कुमार राय, डा शैलेंद्र, महाराजी यादव, तुलसी यादव, अभिनंदन कुमार, कामेश्वर यादव, छब्बू मंडल, महेंद्र चौधरी, राजेश मांझी, गनौरी यादव, रवींद्र कुमार मंडल आदि ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement