30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आह्वान

बच्चे भारत–माता, मां सरस्वती, राधा–कृष्ण सहित कई देवी–देवताओं की भूमिका में दिखे कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रें में सोमवार को विभिन्न पूजा–पंडालों में प्रतिष्ठापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का जल विसर्जन काफी संख्या में हुआ. कहीं ढोल–बाजा, कहीं डीजे, तो कहीं आकर्षक झांकी को भी शोभा–यात्र में शामिल किया गया. कटोरिया बाजार के […]

बच्चे भारत–माता, मां सरस्वती, राधा–कृष्ण सहित कई देवी–देवताओं की भूमिका में दिखे

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रें में सोमवार को विभिन्न पूजा–पंडालों में प्रतिष्ठापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का जल विसर्जन काफी संख्या में हुआ. कहीं ढोल–बाजा, कहीं डीजे, तो कहीं आकर्षक झांकी को भी शोभा–यात्र में शामिल किया गया. कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित न्यू स्टार क्लब की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से शोभा यात्र निकाल कर बड़का बांध में किया गया. जमुआ मोड़ के कांवरिया पथ स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से भी धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन यात्र निकाली गयी.

इधर संत अरविंदो कॉन्वेंट से प्राचार्य आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में समाज को कई संदेश देने वाली झांकी निकाली गयी. विद्यालय के छोटे–छोटे बच्चे भारत–माता, मां सरस्वती, राधा–कृष्ण सहित कई देवी–देवताओं की भूमिका में भी थे. साथ ही बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, मद्यपान निषेध हेतु जागरूकता अभियान, बाल मजदूरी, पर्यावरण संरक्षण आदि का भी संदेश झांकी के माध्यम से दिया गया. झांकी में अंजलि, निक्की, कंचन, आकांक्षा, रितिका, वर्षा, शिवानी, सहाना, सानिया, रिया, अमिषा, नेहा, रानी आदि की भूमिका सराहनीय रही. आयोजन को सफल बनाने में सहायक शिक्षक नितेश सिंह, सुभाष झा, विजय शर्मा, बंटी ठाकुर, मुकेश यादव, कल्पना वर्मा, सचिंद्र शर्मा, चंचल, मिथलेश वर्णवाल आदि ने सराहनी योगदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें