बांका : बांका नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधान डाक घर के पीछे से आजाद चौंक को जाने वाली सड़क में इन दिनों कई जगहों पर घरों से निकलने वाला पानी यूं ही बहते देखा जा सकता है. यही वजह है कि इस सड़क से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. मालूम हो कि इसी मार्ग में पुरानी ठाकुरबाड़ी एवं दुर्गा मंदिर अवस्थित है जहां पर सुबह में पूजा अर्चना एवं शाम में संध्या आरती के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मार्ग में नगर पंचायत द्वारा लोगों के घरों या सरकारी कार्यालयों से निकलने वाले पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने से सड़कों पर गंदा पानी बेतरतीव ढ़ंग से बहते हैं.
Advertisement
पानी के बहाव व जमाव से क्षतिग्रस्त हुई सड़क
बांका : बांका नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधान डाक घर के पीछे से आजाद चौंक को जाने वाली सड़क में इन दिनों कई जगहों पर घरों से निकलने वाला पानी यूं ही बहते देखा जा सकता है. यही वजह है कि इस सड़क से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. मालूम हो कि […]
सड़क हो रही क्षतिग्रस्त : उक्त मार्ग में पानी की निकासी के लिए समुचित ढ़ंग से नाले का निर्माण नहीं होने गंदा पानी सड़क पर बहता है जिससे लाखों की लागत से बना सड़क खराब हो रहा है. यदि जल्द ही इस ओर नगर पंचायत बांका द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब सड़क पूरी तहर बरबाद हो जायेगा और लोगों के आवाजाही में परेशानी उत्पन्न हो सकती है.
सड़क पर बहता है एक्सचेंज का पानी : नगर पंचायत के दर्जन भर मुहल्ले हैं जहां नाले नहीं हैं और इसके वजह से घरों से निकलने वाले पानी सड़क पर बह रहे हैं. शहर के आजाद चौक पुलिस लाईन की ओर जाने वाली रास्ता, अस्पताल के पीछे, डीएम कोठी से सर्किट हाउस जाने वाली सड़क में, आदि इसके उदाहरण हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement