बांका : बांका थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. जिसमें दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार विपिन कुमार मंडल अपनी पुत्री यशोदा कुमारी का तिलक चढ़ाने के लिए बांका अलीगंज आने की तैयारी कर रहे थे. इसे लेकर विपिन के घर पर दूर-दराज से रिश्तेदार भी पहुंचे थे. जैसे ही सभी लोग बेलेरो गाड़ी पर तिलक का समान लेकर बैठे की पीछे से आधा दर्जन लोग हाथ में लाठी लेकर पहुंच गये.
सभी लोगों को देख गाड़ी पर सवार लोग नीचे उतर गये. साथ ही दोनों में कहा सुनी होते-होते मारपीट होने लगा. इस दौरान चालक ने अपनी गाड़ी को लेकर टाउन थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद घायल विपिन मंडल पत्नी रूपा देवी भी थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने घटना की जांच के लिए पुलिस बल को गांव भेज दिया.