फर्जी ट्रेजरी बना कर करोड़ों रुपये का किया गबन
Advertisement
आठ शराब व्यवसायियों के खिलाफ आरोप-पत्र
फर्जी ट्रेजरी बना कर करोड़ों रुपये का किया गबन बांका के मंटून कुमार के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल बांका/ पटना : आर्थिक अपराध इकाई ने मुंगेर जिले के आठ शराब व्यवसायियों के खिलाफ फर्जी ट्रेजरी के आधार पर करोड़ों रुपये राजस्व की क्षति पहुंचाने के मामले में पटना निगरानी दो के विशेष जज टीएन तिवारी की […]
बांका के मंटून कुमार के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल
बांका/ पटना : आर्थिक अपराध इकाई ने मुंगेर जिले के आठ शराब व्यवसायियों के खिलाफ फर्जी ट्रेजरी के आधार पर करोड़ों रुपये राजस्व की क्षति पहुंचाने के मामले में पटना निगरानी दो के विशेष जज टीएन तिवारी की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. उक्त मामला मुंगेर उत्पाद कार्यालय के तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार द्वारा दो मार्च, 2014 काे मुंगेर कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया था. बाद में उक्त मामले को आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अनुसंधान के लिए भेज दिया गया.
अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि शराब व्यवसायी आपसी षड़यंत्र करके फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर अधिक पैसे का ट्रेजरी चालान दिखाते हुए वर्ष 2012-14 के बीच लगभग 7़ 77 करोड़ रुपये के राजस्व का गबन किया था.
उक्त मामले का खुलासा वर्ष 2014-15 में ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद हुआ. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने 30 अप्रैल, 2014 को अनिल कुमार, अभिमन्यु सिंह, बृजनंदन कुमार व जवाहर मिश्रा तथा 14 अप्रैल, 2015 को शंभु कुमार सोनी सहित तीन आरोप पत्र पूर्व में विशेष अदालत में दाखिल कर चुकी है. वहीं गुरुवार को मनोज कुमार सोनी, पंकज ठाकुर, माजिद अहमद , कैलाश कुमार, विनय यादव व संजीव कुमार चौरसिया (सभी मुंगेर जिले के शराब व्यवसायी)
तथा बांका के मंटून कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया. उक्त आरोप पत्र भादवि की धाराएं 406, 407, 409, 420, 467, 468 , 471, 120 बी एवं उत्पाद अधिनियम तथा भष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है. उक्त मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा किये गये गबन के मामले में सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता के बारे में भी अनुसंधान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement