बांका : कपड़ा व्यवसाय पर वैट लगाये जाने के विरोध में बांका शहर के तमाम कपड़ा व्यवसायी शुक्रवार से तीन दिनों के हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान शहर की तमाम कपड़ा दुकानें बंद रहेगी. कपड़ा व्यवसायी संघ की गुरुवार की देर शाम शहर के शिवाजी चौंक स्थित काली मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया संघ के राहुल डोकानियां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हड़ताल 31 जनवरी तक चलेगी.
उन्होंने कहा कपड़ा व्यवसाय पर सूबे के पड़ोसी राज्यों सहित देश में कहीं भी वैट का प्रावधान नहीं हैं. लेकिन बिहार में वैट लगा कर सरकार ने कपड़ा व्यवसाय को जहां परेशान करने की कोशिश की हैं वहीं गरीबों के लिए भी इसकी मूल्य वृद्धि की पृष्ठभूमि तैयार कर दी हैं. संघ के स्तर से कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की गयी लेकिन बेकार साबित हुई. लिहाजा उन्होंने तीन दिनों की बंदी का निर्णय लिया हैं.
बैठक में शहर के दिलीप डोकानियां, सुनील गुप्ता, अनुपम गर्ग, गौतम विजयका, राजेश कुमार चौधरी, संजय सिंह, बनारसी गुप्ता, पंकज साह, प्रमोद डोकानियां, मो. साबीर, संजय कुमार गुप्ता, अशोक अग्रवाल आदि अनेक कपड़ा व्यवसायी मौजूद थे.