सीओ ने की कबीर अंत्येष्टि का लाभ देने की घोषणा
Advertisement
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत
सीओ ने की कबीर अंत्येष्टि का लाभ देने की घोषणा कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया–भितिया मुख्य सड़क मार्ग पर मुड़ियारी मोड़ के पास सोमवार की शाम ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिट्टू यादव (25वर्ष) पिता बुधु यादव ग्राम मोथाबाड़ी के रूप में हुई है. […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया–भितिया मुख्य सड़क मार्ग पर मुड़ियारी मोड़ के पास सोमवार की शाम ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिट्टू यादव (25वर्ष) पिता बुधु यादव ग्राम मोथाबाड़ी के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया. घटना की जानकारी के बाद थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, सअनि पवन कुमार सिंह व उमाशंकर सिंह सदल–बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. मौके पर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस को शव को उठाने से रोक दिया.
इसके बाद सीओ विजय कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा की घोषणा के बाद शव को उठाया जा सका. सीओ ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल तीन हजार रुपये दिलाने व आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा के लिए अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. दुर्घटना की जानकारी के बाद पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, सत्तन यादव, टिंकु वर्णवाल, गुड्डु यादव, कमल यादव, प्रभाकर सिंह, बासुदेव यादव आदि ने भी पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया.
मृतक की पत्नी ननकी देवी, बहन कंचन देवी, मां, छोटा भाई सिल्धर यादव आदि का रो–रोकर बुरा हाल है. सोमवार की शाम कटोरिया बाजार से लौटने के क्रम में ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement