Advertisement
हेंठनेंगाजोर व हथगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प
कटोरिया : प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत हेंठनेंगाजोर व उत्तर टोला हथगढ़ के ग्रामीणों ने पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिया है. इसको लेकर हेंठनेंगाजोर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में महादलित समाज के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग, युवक व ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से […]
कटोरिया : प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत हेंठनेंगाजोर व उत्तर टोला हथगढ़ के ग्रामीणों ने पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिया है. इसको लेकर हेंठनेंगाजोर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में महादलित समाज के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग, युवक व ग्रामीणों की बैठक हुई.
जिसमें पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से गांव के किसी भी घर में शराब का निर्माण नहीं करने व बाहर ले जाकर नहीं बेचने का भी निर्णय ग्रामीणों ने लिया. घर में शराब का निर्माण करते या किसी दूसरे गांव या बाजार ले जाकर शराब बेचते पकड़े जाने पर दोषी को पांच हजार रुपये जुर्माना करने का भी निर्णय लिया.
शराब निर्माण या बिक्री की सूचना सबूत समेत देने वालों को एक हजार एक रुपये नकद इनाम भी दिया जायेगा. उक्त निर्णय के अनुपालन व निगरानी के लिए गांव के बीस युवकों की एक कमेटी भी बनायी गयी है. मौके पर परमानंद यादव, पैक्स अध्यक्ष नीरज साह, रामविलास साह, विनोद दास, रौशन दास, दुर्गा दास, कामेश्वर दास, बिरबल दास, अर्जुन दास, राजू दास, राजकुमार दास, जतिन दास, दशरथ दास आदि उपस्थित थे.
कुटीर उद्योग बना देसी शराब निर्माण: प्रखंड के घोरमारा पंचायत के कई गांवों में महुआ से देसी शराब निर्माण करने का धंधा वर्षों से फल-फूल रहा है. अधिकांश गांवों में यह कारोबार कुटीर उद्योग का भी रूप ले चुका है. हेंठनेंगाजोर गांव में पांच दर्जन घर हैं. जिसमें ढाई दर्जन घरों में देसी शराब का निर्माण व्यापक पैमाने पर होता है. इस निर्मित शराब को निकट के शराब अड्डों, गांवों व बाजारों में ले जाकर बेची जाती है. जिसमें महिलाओं की भूमिका अधिक रहती है.
कई घरों में संचालित शराब के अड्डों पर असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगता है. इस समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने पूर्ण शराबबंदी करने का तो निर्णय लिया है, लेकिन इसे अमल में लाने के लिए क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ उत्पाद विभाग के अधिकारियों को भी सकारात्मक सहयोग करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement