कटोरिया : सूइया बाजार स्थित जिला परिषद निरीक्षण भवन को खाली कराने शुक्रवार को चांदन सीओ कौशल किशोर पुलिस बल के साथ पहुंचे. हालांकि उसमें जिला पार्षद मीठन यादव का कुछ व्यक्तिगत सामान रहने के कारण सीओ लौट गये. निरीक्षण भवन से सभी सामान हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है.
सीओ ने बताया कि रविवार को उक्त निरीक्षण भवन को टेक ओवर कर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार बेलहर विधायक गिरिधारी यादव ने विधान सभा में प्रश्न उठाया था कि जिला परिषद निरीक्षण भवन सूइया में वर्षों से जिला पार्षद मीठन यादव कब्जा जमाये हुए हैं. इसी आलोक में राज्य के पंचायती राज विभाग के अनुश्रवण पदाधिकारी ने डीएम को शीघ्र निरीक्षण भवन को खाली कराने का आदेश दिया.
डीएम ने उक्त आदेश का अनुपालन कराने का जिम्मा एसडीओ को दिया. एसडीओ के निर्देश पर शुक्रवार को सूइया पुलिस के साथ चांदन सीओ निरीक्षण भवन को टेक ओवर करने पहुंचे, लेकिन वहां जिला पार्षद का कुछ व्यक्तिगत सामान रहने के कारण टेक ओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी.