बांका : राज्य सरकार द्वारा विज्ञापित कपड़े पर वैट लगाने के विरोध में बांका शहर के कपड़ा व्यवसायियों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद कर रखी. इससे पहले कपड़ा व्यवसायियों के एक शिष्य मंडल ने समाहरणालय जाकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा कपड़ा पर लगाया गया वैट अव्यवहारिक और अन्याय पूर्ण है.
इससे पहले कभी कपड़ा पर वैट नहीं लगाया गया. वैट लगाने से कपड़े की कीमत बढ़ेगी और आम जनता के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. बिहार से सटे किसी राज्य में कपड़े पर वैट नहीं है अत: बिहार में भी यह लागू नहीं होना चाहिए. शिष्ट मंडल में किशन राजगडि़या, दीनानाथ प्राणसुखा, अनिल कुमार डोकानियां, सुनील कुमार गुप्ता, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद डोकानियां आदि शामिल थे.