35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी मेला शबाब पर, उमड़ रही है भीड़

बौंसी मेला शबाब पर, उमड़ रही है भीड़ – रविवार होने की वजह से मेले में भीड़ अपेक्षाकृत ज्यादा रही- खुब हुई खरीदारी फोटो 17 बांका 10 : कृषि मीना बाजार का भ्रमण करते लोगों की भीड़ बौंसी. बौंसी मेला अब पूरे शबाब पर है. दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे […]

बौंसी मेला शबाब पर, उमड़ रही है भीड़ – रविवार होने की वजह से मेले में भीड़ अपेक्षाकृत ज्यादा रही- खुब हुई खरीदारी फोटो 17 बांका 10 : कृषि मीना बाजार का भ्रमण करते लोगों की भीड़ बौंसी. बौंसी मेला अब पूरे शबाब पर है. दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे हैं. रविवार को बौंसी मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सपरिवार लोग घरों से निकलकर मेला मैदान पहुंचे और जम कर मेला का लुत्फ उठाया. हालांकि सर्कस आदि नहीं होने से बच्चों व महिलाओं को निराश होना पड़ रहा है, लेकिन मेला में लगे विभिन्न प्रकार के झूले पर जाकर एडवेंचर का आनंद ले रहे हैं. जगदीश झा की झूला कंपनी का इस बार ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस टावर झूला, नौका झूला, रेल झूला पर युवक – युवतियां एवं बच्चे आनंद उठा रहे थे. मौत का कुआं एवं उसके बगल में लगे मैजिक शो में भी भारी भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं घर गृहस्थी के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. समस्तीपुर से आये मीना बाजार में सौंदर्य प्रशाधन सामग्रियां चूड़ी लहठी, लेडीज पर्स आदि की खुब बिक्री हो रही है. बौंसी मेला दुकानों पर भीड़ अब भी जारी है. मेला में बच्चे जादू शो का आनंद उठा रहे हैं तो गुब्बारे फोड़कर भी आनंद ले रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग नमकीन की दुकानों पर भी जमकर चटखारे ले रहे हैं. चाट की दुकानों पर तो महिलाओं की काफी भीड़ जुट रही है. मेला परिसर में लगे करीब दो दर्जन चाट की दुकानें पर भीड़ हटने का नाम ही नहीं ले रही है. मेला के मुख्य आकर्षण मीना बाजार में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. काफी संख्या में लोगों ने खेती के उपकरण खरीदे और इस प्रदर्शनी में आकर खेती के उन्नत तरीकों की जानकारी विशेषज्ञों से प्राप्त कर रहे हैं. किसानों ने इस मेला में सिंचाई के लिए पाईप, छोटे पंपिंग सेट आदि की खरीदारी की. मीना बाजार में महिलाओं एवं बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी. महिलाओं ने मीना बाजार के काउंटर से कपडे़, घरेलु सामान की खरीदारी की. छुट्टी का दिन होने की वजह से सरकारी कर्मी भी सपरिवार सहित मेला एवं मीना बाजार पहुंचे. सोमवार को मीना बाजार का समापन हो जायेगा. ————–स्व दिग्विजय मंदार मैराथन आज, तैयारियां पूरी बौंसी. मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला के सरकारी तौर पर औपचारिक समापन की घोषणा सोमवार को होगी. इसी दिन सुबह में आठ बजे से स्व दिग्विजय मंदार मैराथन प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मंदार महोत्सव मंच पर ही सम्मानित किया जायेगा. इस मैराथन की शुरुआत बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने उनके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद रहे स्व दिग्विजय सिंह की याद में की थी. प्रतियोगिता को उनके द्वारा ही हरी झंडी दिखा कर शुरू किया जाता है. इधर सोमवार को ही मंदार महोत्सव का भी सरकारी तौर पर औपचारिक समापन हो जायेगा. इस अवसर पर कृषि प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉलों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा. समापन समारोह में अद्वैत मिशन हाई स्कूल की छात्रों द्वारा गणेश वंदना के बाद सूचना जनसंपर्क विभाग का कार्यक्र म होगा. जनसंपर्क विभाग के कार्यक्र म के बाद कृषि प्रदर्शनी में जिले भर के विजयी किसानों एवं महोत्सव के दौरान विभिन्न तरह के खेल प्रतिभाओं में विजयी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरिमोहरा की छात्राओं द्वारा विदाई गीत गाकर कार्यक्रम का समापन होगा. ————-सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों ने खूब बटोरीं तालियां फोटो 17 बांका 11 से 15 तक : कार्यक्रम प्रस्तुत करती स्कूली छात्राएं एवं उपस्थित दर्शकबौंसी. मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर रविवार को स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्र मों की प्रस्तुति दी. बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों के द्वारा दर्शकों को कई तरह के संदेश भी दिये. एसकेपी बांका की आस्था परासर ने जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते है़ं… गीत गाकर लोगों की खूब वाहवाही लुटी. अदिती सिन्हा ने रिकार्डिंग डांस किया. कार्यक्रम में एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका की बच्चियों ने रघुपति राजाराम पर समूह नृत्य की प्रस्तुति की गयी. चमन साह बांका की छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसे लोगों ने खूब सराहा. खुशी, रिया और पल्लवी ने भावनृत्य के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. जबकि काठ का प्याला लघु नाटक के माध्यम से वृद्ध मां बाप की सेवा की सीख दी. विद्या मंदिर की अंजली, ज्योति, सोनाक्षी खुशी, शांता, श्रुती, आदित्य, पीयूष, राजकुमार, सौरभ रौशन, विदिशा, आकांक्षा, आर्या, अर्पण, नेहा आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मौके पर संगीत शिक्षक विवेका, नीलकांत एवं संजना मौजूद थीं. कार्यक्रम में राज्यकीय मध्य विद्यालय बांका, परमेश्वर लाल खेमका बौंसी की छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बीच -बीच में कला जत्था के अशोक सिंह ने अपने गीतों के माध्यम से मनोरंजन किया. जबकि मंच संचालन कुंदन कुमार बिहारी, समन्वयक खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदार महोत्सव ने किया. ———-मानवाधिकार का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई बौंसी. हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को कानून के द्वारा मौलिक अधिकार दिये गये हैं. रविवार को इसी विषय पर बौंसी मेला मंच पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सदस्यों ने मानवाधिकार हनन के प्रमुख मामले बताये. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं लोगों को बताया कि मानवाधिकार हनन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. मुख्य रूप से महिला उत्पीड़न, दहेज, हत्या, बलात्कार, डायन प्रताड़ना, पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करना, बिना सूचना नौकरी से निकाल देना, बालश्रम सहित कई अन्य मामलों के बारे में बताया. गोष्ठी में बताया कि संगठन विविध सरकारी विभागों, शिक्षाविदों, नागरिकों तथा आम लोगों में सामंजस्य स्थापित कर और उनका सहयोग लेकर इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. इस अवसर पर मानवाधिकार के अध्यक्ष माधव शंकर पाठक, अधिवक्ता अभय तिवारी, राजेश कुमार, इकबाल हुसैन, अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमित पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह सुधीर मिश्रा, महिला अध्यक्ष गीता मिश्रा, नीलू राव, सुवीर मिश्र, अमित कुमार, विपुल सिंह, रवि सिंह, संजय कुमार सिंह, कृतिमान पाठक, सुलेखा देवी, आदित्य कुमार, विनोद सिंह, भूषण सिंह, बबलू पांडेय, निशांत पांडेय, आनंदी सहित काफी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें