अधिकारी ने ग्रामीणों को दी हमारा गांव हमारी योजना की जानकारी शंभुगंज. हमारा गांव हमारी योजना के अंतर्गत आइपीपीई टु कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी पंचायत के वार्ड स्तर पर सदस्यीय गठित टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे का औचक निरीक्षण किया गया. डीडीसी प्रदीप कुमार ने झखरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी. सामाजिक आर्थिक व जातीय जनगणना का रिपोर्ट तैयार करने में ग्रामीणों को हर संभव सहयोग करने की बात कही. आगे कहा कि सर्वे फार्म पर आईपीपीइ -टू के तहत मनरेगा , इंदिरा आवास, एनआरएलएम, पेंशन योजना व दीन दयाल कौशल विकास योजना से वंचित लाभुकों का नाम निर्धारित प्रपत्र में फिर से दर्ज किया जायेगा. इसके साथ ही वैसे व्यक्ति जिनका नाम लाभुकों की सूची में दर्ज तो है पर किसी कारण से उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है , ऐसी समस्याओं को सर्वे में सूचीबद्ध किया जाना है.दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत दिये गये 41 प्रकार की सूची में से प्रत्येक युवक को इच्छानुसार तीन योजनाओं के चयन किये जाने की चर्चा की गयी. सामूहिक व व्यक्तिगत योजनाओं व विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने इंदिरा आवास योजना संबंधी गड़बड़ी, राशन किरासन व वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत डीडीसी से किया. इसके साथ ही स्थानीय अधिकारी द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं के विषय में जानकारी नहीं दिये जाने पर भी क्षोभ जताया. पंचायत में विकास संबंधी योजनाओं का संचालन नहीं होने की बात कही. इस मौके पर बीडीओ दीना मुर्मू, सीडीपीओ सुषमा कुमारी, पीओ दीपक कुमार शर्मा, मनरेगा कनीय अभियंता राकेश कुमार,जीविका क्षेत्रीय समन्वयक रंजीत कुमार दास,आवास पर्यवेक्षक सन्नी कुमार, मुखिया प्रतिनिधि निगम कुमार, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका सहित ग्रामीण दिवाकर सिंह, पंकज चौधरी,प्रमोद चौधरी व अन्य उपस्थित थे. ————- जागरुकता से ही लगेगी भ्रष्टाचार पर रोक शंभुगंज. ऑल इंडिया एंटी करप्सन ब्यूरो की बैठक विधि सलाहकार गौतम कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार राज्य के जेनरल सेक्रेटरी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा ध्येय भारत को अपराध व भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है. करप्सन ब्यूरो के पदाधिकारी द्वारा राज्य के हर विभाग की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार हों तो भ्रष्टाचार पर बहुत हद तक नियंत्रण हो सकेगा. किसी भी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी स्वार्थ मुक्त व निष्ठावान होकर कार्य का संपादन करेंगे तभी ब्यूरो के चेयरमैन नरेंद्र सिंह परिमाल का सपना पूरा होगा. योजना से वंचित लाभुकों व पीडि़तों की आवाज पर गंभीर होने की दरकार है. सरकारी बाबूओं के मनमाने रवैये के प्रति समाज के सभी तबकों को खुलकर आवाज उठाने की जरुरत है. पीड़ितों की आवाज करप्सन ब्यूरो तक पहुंचेगी तो इसे हर कीमत पर न्याय मिलेगी. प्रत्येक दिन राशन किरासन, आंगनबाड़ी, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, दाखिल खारिज व अन्य विभागों से संबंधित मामले प्रशासन में पहुंच रहा है पर इसका समुचित निष्पादन तो दूर सुनवाई तक नहीं हो पा रहा है. सभी आम आदमी को इस दिशा में जाग्रत होना होगा तभी वह अपने अधिकार का उपयोग करने में सक्षम होंगे. इस मौके पर रणधीर पासवान, मनोज दास, मो अब्दुल, प्रभाकर पंडित, कृष्णा कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अधिकारी ने ग्रामीणों को दी हमारा गांव हमारी योजना की जानकारी
अधिकारी ने ग्रामीणों को दी हमारा गांव हमारी योजना की जानकारी शंभुगंज. हमारा गांव हमारी योजना के अंतर्गत आइपीपीई टु कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी पंचायत के वार्ड स्तर पर सदस्यीय गठित टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे का औचक निरीक्षण किया गया. डीडीसी प्रदीप कुमार ने झखरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement