वाटर सप्लाई की नयी यूनिट को मिले स्वीकृति : सोनेलाल छह दिनों से बंद है कटोरिया में पानी की सप्लाईकटोरिया. कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने राज्य सरकार से वाटर सप्लाई की नयी यूनिट को शीघ्र स्वीकृति देकर योजना को धरातल पर उतारने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि चूंकि एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर कटोरिया में वर्षों पूर्व स्थापित जलमीनार का पूरा सेटअप जर्जर हो चुका है़ बार-बार जल आपूर्ति ठप हो जा रही है़ पिछले छह दिनों से यहां वाटर सप्लाई बंद रहने से आमजनों को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है़ विधायक श्री हेंब्रम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ही कटोरिया में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से नयी वाटर सप्लाई यूनिट का डीपीआर तैयार कराया था़ इसका विभाग से भी अनुमोदन हो चुका है़ इसलिए उक्त प्रस्ताव को सरकार शीघ्र स्वीकृति देकर आमजनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा करे़ मालूम हो कि पीएचइडी विभाग के जलमीनार का मोटर जल जाने एवं पंप में खराबी आने के कारण कटोरिया बाजार में पेयजल आपूर्ति छह दिनों से पूरी तरह से बंद है़
वाटर सप्लाई की नयी यूनिट को मिले स्वीकृति : सोनेलाल
वाटर सप्लाई की नयी यूनिट को मिले स्वीकृति : सोनेलाल छह दिनों से बंद है कटोरिया में पानी की सप्लाईकटोरिया. कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने राज्य सरकार से वाटर सप्लाई की नयी यूनिट को शीघ्र स्वीकृति देकर योजना को धरातल पर उतारने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि चूंकि एक ओर सूबे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement