35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का चल्ड्रिेन पार्क बना चारागाह

शहर का चिल्ड्रेन पार्क बना चारागाहफोटो 16 बांका 1 पार्क का मुख्य द्वार, 2 पार्क के अंदर का मैदान प्रतिनिधि, बांका. मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत शहर के विजय नगर स्थित चिल्ड्रेन पार्क की हालत अच्छी नहीं है. ज्ञात हो कि यह पार्क दो वर्ष पूर्व से ही विभागीय प्रक्रिया को पूरा कर सार्वजनिक […]

शहर का चिल्ड्रेन पार्क बना चारागाहफोटो 16 बांका 1 पार्क का मुख्य द्वार, 2 पार्क के अंदर का मैदान प्रतिनिधि, बांका. मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत शहर के विजय नगर स्थित चिल्ड्रेन पार्क की हालत अच्छी नहीं है. ज्ञात हो कि यह पार्क दो वर्ष पूर्व से ही विभागीय प्रक्रिया को पूरा कर सार्वजनिक रूप में अपने उद्घाटन की आस लगाये बैठा है. बच्चों के खेल संबंधित साधन पार्क में अभी भी नहीं लगे हैं. फिलहाल यह पार्क चारागाह में तब्दील हो चुका है. कुछ स्थानीय लोग इस पार्क का उपयोग शौचादि के लिए भी कर रहे हैं. इससे बच्चें पार्क में जाने से कतराते हैं और गली- मुहल्ले में ही खेल कर अपना समय बिताते हैं. जिससे बच्चों को इस पार्क का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. उक्त पार्क को चालू हो जाने से स्थानीय विजय नगर, कृष्णापुरी आदि मुहल्लों के बच्चों को खेल में सुविधा होती. लेकिन विभागीय उदासीनता के शिकार इस पार्क ने बच्चों के साथ हकमारी का रवैया अपनाया हुआ है. जिला प्रशासन का भी ध्यान इस ओर नहीं है. पार्क की हालत देख लगता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर से अपना मुंह मोड़ लिये हैं. क्या कहते हैं मुहल्ले वासी- मुहल्ले वासी चंद्रशेखर झा इस संबंध में बताते हैं कि चिल्ड्रेन पार्क में गंदगी है. इससे बच्चे पार्क में जाने से कतराते हैं. वहीं विजय नगर के ही जगदीश यादव, राजेश मालाकार, योगेंद्र यादव आदि ने कहा कि पार्क विभागीय उदासीनता का शिकार है. पार्क में खेल का कोई साधन नहीं है जिससे बच्चे पार्क में नहीं जाते.कहते हैं अधिकारी- बांका नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बीके तरूण ने कहा कि पार्क को शीघ्र ही व्यवस्थित स्वरूप दिया जायेगा. इसमें सुविधाओं की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. शीघ्र ही पार्क पूर्ण स्वरूप में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें