23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झझवा शिवमंदिर में खिचड़ी का लगा महाभोग

झझवा शिवमंदिर में खिचड़ी का लगा महाभोग – कटोरिया व चांदन में श्रद्धापूर्वक मनी मकर-संक्रांतिफोटो 15 बीएएन 63 शिवमंदिर में पूजा करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियाकटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को काफी संख्या में लोगों ने मकर-संक्रांति का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया़ पवित्र नदी, तालाब व सरोवरों में स्नान करने के बाद महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने क्षेत्र […]

झझवा शिवमंदिर में खिचड़ी का लगा महाभोग – कटोरिया व चांदन में श्रद्धापूर्वक मनी मकर-संक्रांतिफोटो 15 बीएएन 63 शिवमंदिर में पूजा करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियाकटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को काफी संख्या में लोगों ने मकर-संक्रांति का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया़ पवित्र नदी, तालाब व सरोवरों में स्नान करने के बाद महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के राधा-कृष्ण मंदिरों व शिवालयों में पूजा-अर्चना की़ इस क्रम में तिल से बने लड्डु, तिलकुट, तिलवा एवं अन्य खाद्यान्न से तैयार लड़ुआ को नैवेद्य के रूप में चढ़ाया गया़ इसके बाद श्रद्धालुओं ने दही-चूड़ा व दही-लड़ुआ अपने परिवार व मित्रों के साथ ग्रहण किया़ कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी, मुडि़यारी मोड़ स्थित शिवालय, लालपुर, भैरोगंज, सतलेटवा, सूइया बाजार, पिंड़रा पहाड़ स्थित पहाडि़या बाबा शिवमंदिर, गौरीपुर, चांदन बाजार, पांडेयडीह, कोरिया आदि शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही़ इधर आनंदपुर ओपी क्षेत्र के झझवा पहाड़ स्थित शिवमंदिर व मां संतोषी मंदिर में पूजा समिति की ओर से खिचड़ी का महाप्रसाद तैयार कर भोग लगाया गया़ इसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया़ आयोजन को सफल बनाने में मुखिया सह अध्यक्ष शहेंद्र दास, जयकुमार भगत, आचार्य संजीत पांडेय, दीपक पांडेय, पूजक सदानंद दास आदि ने अहम भूमिका निभायी़ झझवा पहाड़ व झरने के बीच पत्थरों पर शुक्रवार को दही-लड़ुआ खाने व पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ लगी़ यहां दिन भर मेले सा नजारा दिखा़ कई युवकों ने डीजे की धुन पर खूब डांस भी किये़ इसमें युवक पंकज कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप, गौतम, लक्ष्मण, आशीष, विदेशी, मुरारी कुमार, छोटू, सोनू, सुभाष आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें