किसी ने लिये सात फेरे तो किसी ने रखा धरती पर कदम
बांका : साल 2013 का अंतिम मास दिसंबर का 11 तारीख कई मायने में महत्वपूर्ण रहा.
खास कर उन महिलाओं के चेहरे खुशी से चमकते दिखे जिनकी गोद में इस दिन नये मेहमान ने कदम रखा. वहीं आज के दिन को यादगार बनाने के लिए युवाओं ने भी अपने अजीज दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट व पार्क में मस्ती की. मन्नते मांगने के लिए मंदिर में पूजा अर्चना का दौर चला.
लोगों ने इस दिन पर उपहार व मोबाइल संदेश देकर अपनी खुशी का इजहार किया. कुछ जोड़े ने आज के दिन विवाह के बंधन में बंध कर सात फेरे पूरे किये व महासंयोग के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया. इन्हीं कुछ बिंदुओं पर नजर डालती यह खास रिपोर्ट: सदर अस्पताल में वैसे तो एक दर्जन महिलाएं मां बनी.
लेकिन सबसे ज्यादा मां बनने की खुशी मंझियारा गांव की सरिता देवी को थी. उन्होंने जुड़वां पुत्रियों को जन्म दिया. वहीं चौहानडीह की आरती देवी, सीता देवी, बलारपुर की निभा देवी, मुन्नी देवी, पंचरूखी की मंजू देवी, रतौठिया के भिखा देवी, रैनिया की तारा देवी, सोनारी की किरन देवी, सिमरी कुड़ा की लाखो देवी एवं बलिकित्ता की नीतू देवी को मां बनने का गौरव प्राप्त हुआ.