गड्ढों में खो गया है धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग- बालू भरे ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से गड्डे में मिल गई है 30 किमी सड़कफोटो 14 बांका 1 : जर्जर सड़क की तसवीर प्रतिनिधि, धोरैयासुरक्षित धोरैया विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली एक मुख्य सड़क है भेडामोड से घोघा स्टेट हाइवे, यह सड़क बिहार, बंगाल व झारखंड को जोड़ती है़ पंजवारा की ओर से सन्हौला जाने के क्रम में इस सड़क की हकीकत सामने आ जाती है़ सड़क कहीं दिखती ही नहीं केवल गड्डे हैं. सन्हौला से धोरैया के बीच 182 छोटे बड़े गड्डे हैं. कारण बालू भरे ओभरलोड ट्रक सड़कों को भारी क्षति पहुंचाती है़ केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के मुताबिक वाहन पर निर्धारित से 10 फीसद ज्यादा वजन होने पर सड़क की उम्र 35 फीसद जबकि 30 फीसद ज्यादा होने पर 65 फीसद तक घट जाती है़ सुप्रीम कोर्ट तक की सख्ती ओवरलोडिंग पर होने के बावजूद इस सड़क मार्ग में बालू, छर्री, पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन बेरोकटोक जारी है़ भारी वाहनों के परिचालन से जिले भर की सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है़ वाहन चालक अब इन सड़कों पर हिचखोले खाने को विवश हैं.इस क्षेत्र में बालू के अनवरत उठाव के कारण जहां किसान सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं आम आवाम दुर्घटना, जाम, गड्डे व टूटी सड़कों पर चलने को विवश हो रहे हैं. ओवरलोड वाहन धडल्ले से सड़कों पर गुजरते हैं और प्रशासन की नजर की मिली भगत से बांका में नियम कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. ओवरलोड वाहनों का इस रास्ते से होकर गुजरना दुधारु गाय साबित हो रहा है़ लोगों का आरोप है कि प्रशासन झूठे वादे कर खानापूर्ति कर रही है़धोरैया-सन्हौला सड़क में 182 गड्डेसन्हौला से धोरैया की दूरी लगभग 15 किमी है़ लेकिन मुश्किल खगडा से बाजार पोखर व गौरा तक यानि एक किमी सड़क नजर आता है़ कुरमा से धोरैया तक लगभग एक किमी सड़क ठीक है़ सन्हौला से दक्षिण दिशा की ओर आगे बढ़ते ही लोग सिहर जाते हैं. वहां से भूडिया, करहरिया, भूूराखाफ, गादीचक, अस्सी तक सड़क बेहद खराब है़ गौरा, सगुनियां, रबीडीह, करहरिया, कुरमा तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी दूभर है़ एक घंटे का सफर दो घंटे में पूरा होता है़पंजवारा धोरैया सड़क मार्ग में 324 गड्डेधोरैया पंजवारा स्टेट हाइवे की भी कमोवेश यही स्थिति है़ इस मार्ग में तीन से चार फूट तक गड्डे से होकर गाडि़यां गुजरती है़ यह सड़क प्रखंड मुख्यालय से लेकर मालाहाट, रिफायतपुर, धोबिया, बेलडीहा, अहिरो, सादपुर, रामकोल पंजवारा तक जर्जर है़ धूल से सांस लेने में भी होती है दिक्कतइस सड़क पर धूल ऐसी उड़ती है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है़ कपडे गंदे हो जाते हैं और सिर के बाल पर धूल की मोटी परत जम जाती है़ राहगीरों ने बताया कि धूल से सिर दर्द से फटने लगता है तो बच्चों के आंखों से आंसू निकलते हैं. हादसों की वजह ओवरलोडिंगरात में इस सड़क पर अंधेरा छाया रहता है़ बालू, छर्री, कोयला लदे ओवरलोड ट्रकों का रैला चलता है़ ऐसे में जिन लोगों को इस सड़क का अंदाजा नहीं है उनका दुर्घटनाग्रस्त होना तय है़ ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से जहां एक ओर राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है वहीं इसके कारोबार करने वाले मालोमाल हो रहे हैं और प्रशासन की चांदी कट रही है़ ओवरलोडिंग से वाहन के सस्पेंशन के अलावा टायर, ब्रेक, शॉक एब्जार्बर आदि तमाम पूर्जों पर भी अतिरिक्त प्रेशर पड़ता है़ यही वजह है कि ऐसे वाहनों के रखरखाव व मरम्मत पर भी ज्यादा खर्च आता है़ ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है़ ओवरलोडिंग के कारण चालक को स्टिेयरिंग घुमाने में मुश्किल होता है़ अस्थिरता के साथ वाहन उलटने का भी खतरा बराबर बना रहता है़
गड्ढों में खो गया है धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग
गड्ढों में खो गया है धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग- बालू भरे ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से गड्डे में मिल गई है 30 किमी सड़कफोटो 14 बांका 1 : जर्जर सड़क की तसवीर प्रतिनिधि, धोरैयासुरक्षित धोरैया विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली एक मुख्य सड़क है भेडामोड से घोघा स्टेट हाइवे, यह सड़क बिहार, बंगाल व झारखंड को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement