21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा कार्यकर्ताओं को डी-वर्मिंग कार्यक्रम का प्रशक्षिण

आशा कार्यकर्ताओं को डी-वर्मिंग कार्यक्रम का प्रशिक्षण कटोरिया . रेफरल अस्पताल के सभाकक्ष में गुरूवार को डी-वर्मिंग कार्यक्रम के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि बच्चों तथा किशोर-किशोरियों में वर्म (कृमि) के कारण अनेक तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियांहोती है़ जिसमें […]

आशा कार्यकर्ताओं को डी-वर्मिंग कार्यक्रम का प्रशिक्षण कटोरिया . रेफरल अस्पताल के सभाकक्ष में गुरूवार को डी-वर्मिंग कार्यक्रम के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि बच्चों तथा किशोर-किशोरियों में वर्म (कृमि) के कारण अनेक तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियांहोती है़ जिसमें रक्तहीनता मुख्य रूप से शामिल है़ इस कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लाभार्थियों को अलबेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जायेगा़ जिसके लिए सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के साथ-साथ गैर नामांकित बच्चों को भी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सर्वे के पश्चात दवा का सेवन कराया जायेगा़ यह कार्यक्रम फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है़ आशा कार्यकर्ताओं को समाज में साफ-सफाई, खास करके बच्चों में हाथ धोने की उचित प्रक्रिया को समझाना है़ कृमि से बचाव के लिए मुख्य रूप से नंगे पांव नहीं चलना चाहिए तथा भोजन पूर्व एवं शौच पश्चात साबुन या राख से हाथ की सफाई करनी चाहिए़ वैसे पदार्थ जिसे हम जमीन से निकाल कर कच्चे रूप में इस्तेमाल करते हैं, जैसे मूली, गाजर, बीट इत्यादि को इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह से धोकर व्यवहार में लाना चाहिए़ इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल के अलावा केयर के मो राजा, जमाल अहमद, उदय वर्मा, रामनरेश भगत, आशा कार्यकर्ता ललिता देवी, गौरी यादव, अनिता देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, अंकिता देवी, मामला देवी, मीना कुमारी, आशा कुमारी सिंहा, रीना कुमारी, शोभा देवी, करूणा देवी, सुशीला देवी, सुमा देवी, श्रीमां साहा, खुर्शीदा खातून आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें