23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व त्योहार . मकर संक्रांति पर हुई पूजा-अर्चना, पिकनिक भी मनाया

खाया दही-चूड़ा, आज खिचड़ी का महाभोग कटोरिया/चांदन : कटोरिया और चांदन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 14 जनवरी गुरूवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया़ अंग्रेजी तिथि से मकर संक्रांति मनाने वालों ने गुरुवार को ही क्षेत्र के शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के बाद दही-लड़ुआ, दही-चूड़ा, तिलकुट-तिलवा आदि ग्रहण किया़. वहीं पांचांग के अनुसार […]

खाया दही-चूड़ा, आज खिचड़ी का महाभोग

कटोरिया/चांदन : कटोरिया और चांदन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 14 जनवरी गुरूवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया़ अंग्रेजी तिथि से मकर संक्रांति मनाने वालों ने गुरुवार को ही क्षेत्र के शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के बाद दही-लड़ुआ, दही-चूड़ा, तिलकुट-तिलवा आदि ग्रहण किया़.
वहीं पांचांग के अनुसार मकर संक्रांति मनाने वाले कई लोग शुक्रवार को मकर संक्रांति का पर्व मनायेंगे़ कटोरिया बाजार सहित सूइया, राधानगर, भैरोगंज आदि जगहों में गुरुवार को दिन भर सन्नाटा छाया रहा़ क्षेत्र के झझवा पहाड़, पहाडि़या बाबा शिवमंदिर, सूइया पहाड़, सुढ़ियाझाझा मंदिर, बघवा पहाड़ आदि जगहों में लोगों ने पूजा-अर्चना करने के बाद परिवार व दोस्तों संग मकर संक्रांति मनाया़ सूइया बाजार से युवकों की एक टोली ने गुरुवार को सूइया पहाड़ पर जुट कर पिकनिक मनाया़ .
दही-लड़ुआ व तिलकुट खाने के बाद पहाड़ पर ही खिचड़ी पकाकर खाया़ गुरुवार की सुबह कटोरिया के ठाकुरबाड़ी सहित कांवरिया धर्मशाला, सतलेटवा, लालपुर, भैरोगंज, कठौन आदि के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने तिल का लड्डू चढ़ाने के बाद खुद प्रसाद खाया़ पूर्वी कटसकरा पंचायत के पिंड़रा पहाड़ स्थित पहाडि़या बाबा शिवमंदिर में भी श्रद्घालुओं की भारी भीड़ लगी़ बड़ुआ नदी में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने यहां पूजा-अर्चना किया़ .
इधर झझवा पहाड़ स्थित शिवमंदिर परिसर में 15 जनवरी शुक्रवार को खिचड़ी का महाप्रसाद तैयार कर भोग लगाया जायेगा़ इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा़ इस आशय की जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुखिया शहेंद्र दास ने दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें