जिले के सभी उप डाकघर जल्द होंगे सीबीएस फोटो 13 बांका 12 प्रधान डाक घर की तसवीर बांका: देश का सबसे बड़ा बैंकिंग क्षेत्र का नेटवर्क डाकघर अब बैंकों की तर्ज पर ही हाइटेक हो चला है. इसी क्रम में बांका प्रधान डाकघर सीबीएस (कोर बैंकिंग सेवा) हो गया. अब बारी है यहां के उप डाकघरों की, जैसे ही यहां के उप डाक घर सीबीएस होंगे. जिले के सभी डाकघर सीबीएस हो जायेंगे. वैसे भी डाकघर के बारे में कहा जाता है कि जितने निष्क्रिय खाताधारी और उनमें रुपया डाक घरों में हैं उतना बैंकों के चालू खाते में भी नहीं है. डाकघर का नेटवर्क प्रखंडों व पंचायतों तक फैला है. हालांकि बांका के प्रधान डाकघर में एटीएम सेवा विगत माह से चालू हो चुकी है. कब तक शाखा डाकघर होगा सीबीएस. बांका जिले के सभी 11 प्रखंडों में अवस्थित शाखा डाकघर सीबीएस होने जा रहा है. इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आगामी 18 जनवरी को रजौन स्थित उप डाकघर सीबीएस से जुड़ जायेगा. 31 जनवरी तक जिले के शंभुगंज उपडाक घर भी सीबीएस से जुड़ने की बात कही गयी है. वहीं शेष बचे 9 उप डाकघरों का सीबीएस से जुड़ने का लक्ष्य 31 मार्च रखा गया है. सीबीएस होने के फायदे- जिले के उप डाकघरों में सीबीएस सेवा चालू हो जाने से उप डाकघर से जुडे शाखा डाकघर के जितने भी खाताधारी हैं वो भी सीबीएस से स्वत: जुड़ जायेंगे. इससे उन्हें पैसे की जमा निकासी के लिए इधर उधर नहीं भागना होगा. डाक घरों के पीएलआइ एवं आरपीएलआइ सेवा यानि डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के खाताधारी जिस शहर में हों, वो वहीं से सीबीएस के माध्यम से अपने खाते में इसकी किस्त जमा कर सकेंगे. उन्हें संबंधित शाखा में आकर पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उप डाकघर एवं शाखा डाकघर के खाताधारी को एटीएम सुविधा मिलेगी, जिससे वो शहर स्थित डाकघर के एटीएम से कभी भी पैसे की निकासी कर सकेंगे. कहते हैं डाकपाल- जिले के सभी उप डाकघर सीबीएस से 31 मार्च तक जुड़ जायेंगे. इससे डाकघर के खाताधारी सभी प्रकार की सुविधा जिले से बाहर रह कर भी प्राप्त कर सकेंगे. जल्द ही जिले के सभी डाकघर के डाटा का मर्ज डीएमसीसी चेन्नई से जुड़ जायेगा और सीबीएस सेवा चालू हो जायेगी. एसके सुमन,प्रधान डाकपाल, बांका
BREAKING NEWS
जिले के सभी उप डाकघर जल्द होंगे सीबीएस
जिले के सभी उप डाकघर जल्द होंगे सीबीएस फोटो 13 बांका 12 प्रधान डाक घर की तसवीर बांका: देश का सबसे बड़ा बैंकिंग क्षेत्र का नेटवर्क डाकघर अब बैंकों की तर्ज पर ही हाइटेक हो चला है. इसी क्रम में बांका प्रधान डाकघर सीबीएस (कोर बैंकिंग सेवा) हो गया. अब बारी है यहां के उप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement