28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण-पत्रों की वजह से मनोरंजन गृहों को नहीं मिला लाइसेंस

मेले में बचे हैं अब सिर्फ दो दिन अभी तक पूरी नहीं हुई है तैयारी मीना बाजार की अब तक बन रही है दीवार कृषि प्रदर्शनी भवन की छत है जर्जर बौंसी : बौंसी मेला प्रारंभ होने में दो दिन शेष हैं. प्रशासनिक स्तर पर मेला में व्यवस्था मुकम्मल होने का दावा किया जा रहा […]

मेले में बचे हैं अब सिर्फ दो दिन

अभी तक पूरी नहीं हुई है तैयारी
मीना बाजार की अब तक बन रही है दीवार
कृषि प्रदर्शनी भवन की छत है जर्जर
बौंसी : बौंसी मेला प्रारंभ होने में दो दिन शेष हैं. प्रशासनिक स्तर पर मेला में व्यवस्था मुकम्मल होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन मेला परिसर में शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि दो दिन पूर्व तक तैयारी पूरी नहीं हो पायी है. मीना बाजार की दीवारों की मरम्मत का काम जारी है. एक तरफ दीवार लगायी जा रही है.
कारीगर प्लास्टर कर रहे हैं. वहीं कृषि प्रदर्शनी के जर्जर चदरे को लगाया जा रहा है. उपर से तिरपाल दिया जा रहा है, जो टाट में पैबंद जैसा है. मीना बाजार के इस दृश्य को देख कर आपको नहीं लगेगा कि आप मंदार के एतिहासिक मेले में आये हैं. एमएलसी द्वारा दी गयी राशि से दीवार बन रही है. उसके समीप ही पंडाल का निर्माण हो रहा है. इसका भी काम काफी धीमा है. हालांकि पंडाल निर्माता का दावा है कि 14 जनवरी तक निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.
मनोरंजन गृह को नहीं मिली स्वीकृति
दूसरी तरफ मेला परिसर में खेल तमाशे वाले ने अपना सामान लगा लिया है. मेले में झूला कंपनी लेकर जगदीश मिश्रा पहुंचे हैं. हालांकि मेले में किसी भी मनोरंजन गृह की स्वीकृति अब तक नहीं हो पायी है. इस संबंध में अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि लाईसेंस के लिए आवेदन न्यु शोभा सम्राट थियेटर एवं रामकुमार झूला कंपनी का आया था, जिसे अनुमंडलाधिकारी के यहां भेजा गया था. वहां से वापस आ गया है. 14 प्रकार के प्रमाण-पत्रों की मांग की गयी है जो अब तक नहीं मिला है.
मेला शुरू होने में जब दो दिन शेष है, मनोजरंक गृहों को अनुमति नहीं मिलना प्रशासनिक उदासीनता को दरसाता है. वहीं दूसरी तरफ इस बार जिला प्रशासन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष अशोक स्तंभ घेर कर बना देने से बाजार में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कई जानकारों ने बताया कि अशोक स्तंभ जो कि राष्ट्रीय प्रतीक है. इसे इस प्रकार से घेर देना सही नहीं है. इस बाबत सीओ ने कहा कि अभी निर्माण हुआ नहीं है, अगर ऐसी बात होगी तो उसे हटा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें