27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा योजना में हो रही लूट का पूर्व मुखिया ने खोला मोरचा

मनरेगा योजना में हो रही लूट का पूर्व मुखिया ने खोला मोरचा शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वैदपुर पंचायत के मनरेगा योजना में विकास कार्य के नाम पर गड़बड़ी का खुलासा पूर्व मुखिया सह जिला बीस सूत्री सदस्य राजीव रंजन ने किया. शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीएम व डीडीसी को आवेदन भेज कर वैदपुर […]

मनरेगा योजना में हो रही लूट का पूर्व मुखिया ने खोला मोरचा शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वैदपुर पंचायत के मनरेगा योजना में विकास कार्य के नाम पर गड़बड़ी का खुलासा पूर्व मुखिया सह जिला बीस सूत्री सदस्य राजीव रंजन ने किया. शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीएम व डीडीसी को आवेदन भेज कर वैदपुर पंचायत में हुए मनरेगा योजना से विकास कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. डीएम को दिये गये आवेदन में क्षेत्र के 12 योजनाओं का उद्भेदन किया गया है. वनगांव के महादलित टोला में वर्ष 2013-14 में ईंट सोलिंग का कार्य पूर्व से ही अन्य योजना से किया हुआ था. बावजूद अपूर्ण रूप से पीसीसी का कार्य 250 फीट कर 5.56 लाख की राशि निकाल कर लूट कर ली गयी. वहीं होरला पोखर की खुदाई, सीढ़ी व नाला निर्माण में 92.110 हजार, प्रोन्नत मध्य विद्यालय में मिट्टी की भराई एवं ईंट सोलिंग के कार्य में 83.772 हजार, मध्य विद्यालय मंझगांय में मिट्टी भराई का कार्य एवं ईंट सोलिंग का कार्य करना था, लेकिन बिना कार्य के ही यहां 60. 576 हजार निकासी कर ली गयी. वर्ष 2013-14 में जिलानी पथ से भरत ठाकुर घर तक ईंट सोलिंग का कार्य होना था, लेकिन यहां भी बिना विकास कार्य किये ही 5.48 लाख रुपये निकासी कर ली गयी. इनके अलावा कई तरह के मामले की खुलासा की गयी है. सभी योजना में बिना विकास कार्य किये राशि की लूट करने का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच करा कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. —हत्या मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम- सड़क जाम रहने से दोनों तरफ लगी रही वाहनों की लंबी कतार- हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे ग्रामीण फोटो 11 बांका 5 : सड़क पर लगे जाम को हटाते प्रशासन शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत करसोप गांव के राहुल कुमार पिता विजय रजक (25) की मौत मामले में उसके परिजनों ने हत्या करने काआरोप लगाते हुए शंभुगंज – इंगलिश मोड़ पथ जाम कर दिया. इसकी सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान व सीओ अमलचंद्र कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष वालेश्वर गांधी घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा हत्यारे को गिरफ्तार करने व एक लाख रुपया मुआवजा देने की मांग पर अड़ रहे. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड के करसोप गांव के राहुल कुमार पिता विजय रजक को बेलारी गांव के ही टिकु कुमार डीजे संचालक रजौन थाना क्षेत्र के मघाय गांव में दस दिन पूर्व ही चुड़ा मिल में मजदूरी कराने ले गये थे, जहां रविवार को ही करंट लगने से जख्मी हो गये थे. उसे इलाज के लिए उसे बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उनके मौत के बाद उसे छोड़ कर सभी फरार हो गये. सूचना पर राहुल कुमार के परिजन जेएलएनएमसीएच अस्पताल भागलपुर पहुंचे और शव को लेकर शंभुगंज थाना पहुंच गये. इसके बाद शव को शंभुगंज-इंगलिशमोड़ पथ पर रख कर जाम कर दिया. परिजनों का आरोप था कि बेलारी के ही टिंकु कुमार डीजे संचालक ने ही राहुल कुमार की हत्या कर फरार हो गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने पीड़ित परिजनों को शव के साथ रजौन थाना जाने की अपील की, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. मृतक के पिता विजय रजक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले को रजौन भेज दिया गया . तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें